पांच सालों में झींगा पालन के अधीन रकबा 5000 एकड़ करने का लक्ष्य : लालजीत सिंह भुल्लर
- By Krishna --
- Tuesday, 03 Jan, 2023
Target to increase fish farming area to 5000 acres in five years
मछली पालन मंत्री ने की किसानों से 40 से 60 प्रतिशत सब्सिडी का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील / Fisheries Minister appeals to farmers to take maximum advantage of 40 to 60 percent subsidy
Target to increase fish farming area to 5000 acres in five years : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के लिए लाभदायक पेशे झींगा पालन को राज्य में अधिक प्रफुल्लित करने के उद्देश्य से अगले पांच सालों के दौरान 5,000 एकड़ रकबे में झींगा पालन अपनाने की रणनीति बनाई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये मछली पालन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने बताया कि झींगा पालन का पेशा अपनाकर किसान एक एकड़ क्षेत्रफल में से तीन लाख रुपए की आय प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के सेम और खारे पानी से प्रभावित और ज़ीरो आय वाली ज़मीनों में झींगा पालन करवाया जा रहा है, जो किसानों की आय बढ़ाने में सफ़ल सिद्ध हुआ है।
अभी तक 1200 एकड़ में हो रहा झींगा पालन / So far shrimp farming is being done in 1200 acres
कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने बताया कि मछली पालन विभाग के अधिकारियों की मेहनत स्वरूप पिछले वर्ष 1200 एकड़ रकबा झींगा पालन के अधीन लाया गया। किसानों की आय बढ़ाने के लिए तत्पर पंजाब सरकार ने झींगा पालन को अगले पांच सालों के दौरान 5,000 एकड़ रकबे में प्रफुलित करने की योजना बनाई है। कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने बताया कि झींगा पालन के विकास के लिए सरकार द्वारा गाँव ईना खेड़ा, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब में एक डैमोस्ट्रेशन फार्म-कम-ट्रेनिंग सैंटर चलाया जा रहा है, जहाँ झींगा पालक किसानों को मुफ़्त ट्रेनिंग और मिट्टी-पानी की जांच सुविधा प्रदान की जा रही है।
सरकार दे रही मछली उत्पादन बढ़ाने पर खास जोर / Government is giving special emphasis on increasing fish production
स. भुल्लर (S. bhullar) ने बताया कि मान सरकार द्वारा राज्य में मछली पालन के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए ख़ास ज़ोर दिया जा रहा है। बढिय़ा किस्म का मछली पूंग रियायती दरों पर किसानों को सरकारी मछली पुंग फार्मों से सप्लाई किया जा रहा है। गाँव किल्लियांवाली, जि़ला फ़ाजि़ल्का में एक नया सरकारी मछली पूंग फार्म निर्माणाधीन है, जिसका काम जल्दी मुकम्मल करके लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।
मछली की ढुलाई के लिए वाहनों की खरीद पर सरकार दे रही वित्तीय सहायता / Government giving financial assistance on purchase of vehicles for transportation of fish
इसके इलावा मछली पालन विभाग द्वारा मछली और झींगा पालन के पेशो की शुरुआत करने, मछली की ढुलाई के लिए परिवहन वाहनों (Transport Vehicles) जैसे साइकिल, मोटर-साइकिल, आटो-रिक्शा, इनसुलेटिड और रैफऱीजरेटिड गाडिय़ों की खऱीद हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। मछली पालन की उन्नत तकनीकों जैसे री-सर्कूलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस.) और बायोफ़्लोक तकनीक को भी इस स्कीम के अधीन प्रफुल्लित किया जा रहा है।
मछली पालन को अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ाएं / Farmers increase their income by adopting fish farming
स. लालजीत सिंह भुल्लर (S. Laljit Singh Bhullar) ने राज्य के किसानों से अपील की कि वह मछली पालन को कृषि के सहायक पेशे के तौर पर अपनाकर अपनी आय के संसाधन बढ़ाएं। सरकार मछली और झींगा पालन का पेशा अपनाने के लिए 40 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मुहैया करवा रही है, जिसका किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि जनरल वर्ग के लिए सब्सिडी 40 प्रतिशत और एस.सी/एस.टी/महिलाओं और उनके स्वयं- सहायता संगठनों के लिए 60 प्रतिशत सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि किसान सरकार की इन स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए अपने-अपने जि़लों के सम्बन्धित दफ़्तरों में तुरंत आवेदन दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...