'तापस ड्रोन परियोजना बंद नहीं होगी, क्षमता बढ़ाने पर जोर'; डीआरडीओ बोला- 30 हजार फीट से ऊपर भी संचालन
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

'तापस ड्रोन परियोजना बंद नहीं होगी, क्षमता बढ़ाने पर जोर'; डीआरडीओ बोला- 30 हजार फीट से ऊपर भी संचालन

Tapas Drone Project

Tapas Drone Project

नई दिल्ली। Tapas Drone Project: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) तापस ड्रोन परियोजना जारी रखेगा। सूत्रों ने कहा कि एक सशस्त्र बल ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आपरेशन के लिए तापस ड्रोन का उपयोग करने में रुचि दिखाई है। इसका उपयोग निगरानी और टोही गतिविधियों के लिए हो सकता है।

28,000 फीट की ऊंचाई तक भरी उड़ान

रक्षा बलों ने तापस ड्रोन का परीक्षण भी किया गया है। इस दौरान इसने 28,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी। यह 18 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरने में सक्षम है। हालांकि, यह लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने के मानक पर खरा नहीं उतरा।

उड़ान भरने के लिए नहीं होती अधिक लंबे रनवे की जरूरत

एक परीक्षण में ड्रोन को चित्रदुर्ग में हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने के बाद कुछ घंटों के लिए अरब सागर के ऊपर नौसेना अधिकारियों द्वारा संचालित किया गया था। तापस ड्रोन को उड़ान भरने के लिए अधिक लंबे रनवे की जरूरत नहीं होती।

ड्रोन के डिजाइन में किया जाएगा सुधार

अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन के डिजाइन में सुधार और इसकी क्षमता बढ़ाने पर काम किया जाएगा ताकि इसे 30,000 फीट की ऊंचाई और सेवा आवश्यकताओं के लिए अधिक उपयुक्त बनाया जा सके।

यह पढ़ें:

इंडिगो की फ्लाइट में पायलट की पिटाई; युवक दौड़ता हुआ आया और मारने लगा, उड़ान में देरी से भड़का, एयर होस्टेस बचाते हुए रोने लगी

'जिंदगी अब मुझसे थक जाने को कहती है..'; मुनव्वर राणा की ये मशहूर शायरियां हमेशा जिंदा रहेंगी, मां पर बोलते तो रोने लगते

29 जनवरी को पीएम देंगे गुरु मंत्र, आज है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट