सिर्फ 100 रुपये के लिए हुई थी तांत्रिक की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
Murder of Tantrik in Fatehpur
Murder of Tantrik in Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग तांत्रिक रामदुलारे उर्फ बालकदास की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने तांत्रिक से शराब के लिए 100 रुपये मांगे थे. रुपये देने से इनकार के बाद युवक ने तांत्रिक के सिर में वार कर उन्हें नीचे गरा दिया. फिर पैरों से गला दबाकर उनकी हत्या कर मौके से फरार हो गाय. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक के भतीजे रामबाबू पाल की तरहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. एसपी ने घटना के जल्द खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे अरविंद यादव की पहचान की. महज 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे युवक को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
100 रुपये देने से इनकार करने पर की थी तांत्रिक की हत्या
हत्यारे अरविंद यादव ने पुलिस को बताया कि उसने बुजुर्ग से शराब पीने के लिए 100 रुपये मांगे थे. तांत्रिक ने पैसा देने से मना कर दिया और उल्टा गाली गलौज करने लगे थे. इसके बाद जंगल के पास उन्हीं के कमंडल और ग्लास से सिर पर वार कर गिरा दिया और फिर पैर से उसके गले को दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज
इस मामले पर एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर एक बुजुर्ग तांत्रिक की हत्या कर दी गई थी. उनके शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस के द्वारा अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया. घटना के अनावरण के लिए क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस की टीम ने मिलकर इसमें शामिल एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त गिलास व कमंडल को व घटना के समय पहने कपड़े को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है.
यह पढ़ें:
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का नया ठिकाना बना बैरक नंबर 21, जेल में मिलने पहुंचे मौसी-मौसा
खेत में दफन की लाश, फिर उस पर उगा दिए आलू, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा