Tandon's mischievous mischiefs of her granddaughters erased her election fatigue

पोतियों की नटखट शरारतों ने टंडन की मिटाई चुनावी थकान, परिवार संग बैठ कर खूब खेले पोतियों संग

Tandon's mischievous mischiefs of her granddaughters erased her election fatigue

Tandon's mischievous mischiefs of her granddaughters erased her election fatigue

Tandon's mischievous mischiefs of her granddaughters erased her election fatigue- चंडीगढ़I चुनाव के अगले दिन भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन का दिन खूब पारिवारिक वातावरण में हंसी खुशी के साथ व्यतीत हुआ। हांलाकि चुनाव के दौरान उन्हें कुछ शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन गोद में पोतियों के एक साथ आने पर उनकी यह परेशानियां छूमंतर हो गई।

टंडन के साथ वार्ता के दौरान उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे जिनमें उनकी माता जी बृज बाला टंडन, पत्नी प्रिया टंडन, तीनों बेटे सारांश, सत्यम और शिवेन, तीनों बहुए व पोतियां व न्यूजीलैंड से आई अपनी बहन के साथ मतदान के अगले दिन खूब बातें करते हुए नज़र आए। सभी का चेहरा खिला हुआ और चुनाव के परिणामों से दूर दिख क्योंकि सभी को पता है कि भाजपा शहर में एतिहासिक जीत दर्ज करवाएगी।

टंडन ने बताया कि चुनाव के दौरान मेरे परिवार ने भी मेरा पूरा साथ दिया। जब प्रचार के बाद जब घर  पहुंचता था तो पोतियों की मुस्कान देख सारी थकान पल भर में दूर हो जाती थी । मेरी पोती ने मेरे लिए एक बेहतरीन कमल का पोस्टर बनाया जिसे देख मै  बहुत खुश हुआ।

बतां दे कि टंडन ने भीषण गर्मी में चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए चंडीगढ़ के कोने-कोने में व्यापक पदयात्राएं व जनसभाएं की थी।