महाकुम्भ पर प्रयागराज में टंडन ने परिवार सहित त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

महाकुम्भ पर प्रयागराज में टंडन ने परिवार सहित त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Tandon took a dip in the Triveni Sangam

Tandon took a dip in the Triveni Sangam

परिवार सहित संजय टंडन ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में किया स्नान

चंडीगढ़ 15 फ़रवरी,2025: Tandon took a dip in the Triveni Sangam: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ के शुभ अवसर पर शनिवार को अपने परिवार सहित त्रिवेणी संगम में स्नान किया और माँ गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद प्रात किया | उन्होंने महाकुम्भ की सभी देशवासियों को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ की छवि देखते ही बनती है | यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए पुख्ता प्रबंध किये गए हैं | चाहे बात करें रहने की व्यवस्था की, भोजन, जल , स्वास्थय, सुरक्षा आदि किसी भी प्रकार से हर स्थिति के लिए प्रशासनिक अमलीजामा 24 घंटे श्रद्धालुओं की सेवाओं के लिए तत्पर है | यहाँ पर आ रहे करोड़ों लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके सभी मंत्रीगण भी दिनरात इस पर अपनी निगरानी बनाये हुए हैं और लगातार इसका निरिक्षण भी कर रहे हैं | प्रयागराज में महाकुम्भ में सफल आयोजन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जितनी भी प्रशंसा की जाये वो कम है | आस्था के रूप में करोड़ों लोगों को डुबकी लगाना और उसके व्यापक प्रबंध करना ताकि सभी कुछ सुचारु रूप से चलता रहे ये कोई छोटा आयोजन नहीं है | ये एक महा आयोजन है | 

Tandon took a dip in the Triveni Sangam

उन्होंने कहा कि उन्होंने आज अपनी पत्नी प्रिया टंडन, बेटे सारांश, शिवेन और सत्यम के साथ यहाँ आकर पहले माथा टेका फिर पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा कर सभी देशवासियों के मंगलकामना की प्रार्थना की | उन्होंने कहा कि 145 वर्षों के उपरान्त पड़ने वाले इस महाकुम्भ में डुबकी लगाने से हम सभी का जीवन धन्य हो गया और उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं को भी अपील की कि जिस प्रकार का झूठा भ्र्म कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाया जा रहा है ऐसा कुछ भी नहीं है | आप बड़े आराम से यहाँ आकर यहाँ की व्यवस्था की पालना करते रहे आपको किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने वाली | यहाँ का प्रबंधन बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया है | किसी की मिथ्या बातों में न आएं | उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालुगण यहाँ आकर स्नान करना चाहते हैं और पुण्य कमाना चाहते हैं वे बेजिझक आएं और तीनों पवित्र नदियों का आशीर्वाद प्राप्त करें |