धनास में तिवारी के साथ कांटे की टक्कर में रहे टंडन
- By Vinod --
- Monday, 10 Jun, 2024
Tandon remained in a close contest with Tiwari in Dhanas
Tandon remained in a close contest with Tiwari in Dhanas- चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव में इस बार कालोनियों से पड़े वोट कांग्रेस पार्टी के लिए निर्णायक साबित हुए। बुटरेला, डड्डूमाजरा और सेक्टर 38 वेस्ट के बाद धनास के हर पोलिंग बूथ पर तिवारी के साथ भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन की कांटे की टक्कर रही।
धनास वासियों के बीच पहुंचे प्रत्याशियों के सामने कच्ची कॉलोनी, मिल्क कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के अलावा चमन कॉलोनी, अमन कॉलोनी , अंबेडकर और 5 अन्य हाउसिंग बोर्ड कालोनियों के मतदाताओं ने स्थानीय समस्याओं को लेकर किए जा रहे वादों के बीच ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा के दावों को प्राथमिकता दी, तभी टंडन को धनास के पोलिंग बूथों पर कुल 7744 जबकि तिवारी को 7694 मत पड़े।
वहीं 96 लोगों ने किसी भी पार्टी प्रत्याशी को वोट नहीं डाला और नोटा को वोट किया। गौरतलब है कि अर्थ प्रकाश की तरफ से दिए जा रहे विवरण अनुमानित जनसंख्या के आधार पर तय किए गए पोलिंग बूथों के मतदाताओं की संख्या पर आधारित हैं।