दिवाली पर 'बोनस' हो तो ऐसा: क्या दिलदार मालिक है, कर्मचारियों को गिफ्ट में दीं कारें और बाइक्स, बेइंतहा खुशी के आंसू रो रहे कर्मी
Tamilnadu Jewellery Shop Owner Gifts Cars And Bikes To His Employees On Diwali
Diwali Gifts and Bonus News : दिवाली नजदीक नहीं आ पाती और नौकरी कर रहे लोगों में यह उत्सुकता और उम्मीद पहले जाग जाती है कि उन्हें 'बोनस' के तौर पर आखिर क्या मिलेगा? अब सरकारी नौकरी करने वालों के लिए तो सरकार बढ़िया से 'बोनस' का ऐलान कर देती है और फिर बात रह जाती है प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों की| क्योंकि यहां सारा का सारा मामला आपके मालिक के मूड पर डिपेंड करता है| लेकिन अक्सर देखने में आता है कि मालिक मूड बनाते नहीं|
हालांकि, देश में कई प्राइवेट कंपनियों के मालिक ऐसे हैं जो दिवाली पर अपना दिल लुटा देते हैं| वह हर दिवाली अपने कर्मचारियों को जयादा से ज्यादा बोनस और एक से बढ़कर एक तोहफे देते हैं| जिनकी कीमत बड़ी कीमती होती है और जो ऐसे मालिक पा लेता है वह कर्मचारी मन ही मन बस कहता है, वाह! मालिक हो तो ऐसा।
तमिलनाडु के इस मालिक की पूरी देश में हो रही चर्चा
दिवाली पर अपने कर्मचारियों के प्रति दिलदारी दिखाने के मामले में एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है| जहां इस दिवाली के मौके पर एक जूलरी शॉप के मालिक ने अपने कर्मचारियों को ऐसा गिफ्ट दिया कि सभी कर्मचारी हैरान रह गए हैं| आलम यह है कि खुशी के मारे कर्मचारियों की आंखों में आंसू तक निकल आए हैं| दरअसल जूलरी शॉप के मालिक ने अपने स्टाफ को दिवाली के तोहफे के रूप में कारें और बाइक्स गिफ्ट की हैं|
10 को कार और 20 को बाइक
जूलरी शॉप के मालिक का नाम जयंती लाल है| जयंती लाल ने बताया कि उन्होंने अपने स्टाफ के 10 कर्मियों को कारें दी हैं जबकि अन्य 20 कर्मियों को बाइक्स गिफ्ट की हैं| कारों और बाइक्स की पेट्रोल टंकी को भी फूल करवाया गया है साथ ही इंश्योरेंस कवरेज भी है| जयंती लाल बताया कि देने को कर्मियों को भारी कैश भी दे सकते थे लेकिन कैश उनसे कुछ दिनों कहीं न कहीं खत्म हो जाता| कैश बोनस देने की बजाय कार और बाइक देने का फैसला किया। ये चीजें कर्मियों का लम्बे वक्त तक साथ देंगी|
स्टाफ मेरे परिवार जैसा तो सलूक भी वैसा
जूलरी शॉप के मालिक जयंती लाल कहते हैं कि "इन कर्मचारियों ने हर घड़ी में मेरा साथ दिया है। चाहे अच्छा समय हो या खराब वक्त, ये कर्मी साथ डट कर खड़े रहे। ऐसे में ये तोहफे उनके लिए ज्यादा कुछ नहीं है| हां ये जरूर है कि इन तोहफों से उन्हें काम में प्रोत्साहन मिलेगा| वह अपने काम को बढ़ावा दे पाएंगे| जयंती लाल का कहना है कि मेरे स्टाफ मेरा परिवार है और परिवार की तरह माना है और इसलिए मेरा कर्तव्य है कि इनके साथ मेरा सलूक परिवार जैसा ही हो|
1.2 करोड़ रुपये का आया खर्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूलरी शॉप के मालिक जयंती लाल ने जो इतने महंगे तोहफे अपने कर्मियों को दिए हैं उनका पूरा खर्च 1.2 करोड़ रुपये के करीब आया है| जयंती लाल का कहना है कि वह ऐसा करने के बाद खासा खुश हैं। उनके सन्देश है कि, हर मालिक को अपने कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए।