तमिलनाडु में बड़ा हादसा; पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों की मौत, PM मोदी और अमित शाह जता रहे दुख
Tamil Nadu Firecracker Factory Blast Eight Deaths
Tamil Nadu Firecracker Factory Blast: तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां कृष्णागिरी जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण विस्फोट हुआ और इसके बाद आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते हैं कि, विस्फोट के बाद आग काफी दूर तक फैल गई थी। जिससे पटाखा फैक्ट्री के साथ-साथ आसपास भी माली नुकसान काफी हुआ है। हालांकि, विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मचा हुआ है।
पीएम मोदी ने दुख जताया, राहत राशि का ऐलान
तमिलनाडु के इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि, तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। इस अत्यंत कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। शाह ने कहा कि, कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग दुर्घटना दुखद है। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।