शिकोहाबद में चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा: प्रधान ने व्यक्ति को पेड़ पर लटका कर नीचे लगा दी आग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Taliban punishment to a young man
फिरोजाबाद। Taliban punishment to a young man: घर से कुर्सी चोरी के शक में प्रधान ने युवक को ऐसी सजा दी कि देखने वाले दहल गए। पिटाई के बाद उसके हाथ बांधकर पेड़ पर लटकाया और नीचे से आग लगा दी। वह खुद को निर्दोष बताते हुए गुहार लगाता रहा, लेकिन गांव के कई लोग तमाशा देखते रहे। घटना में प्रधान के बेटे भी शामिल थे। आठ दिन बाद इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पीड़ित को बुलाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बरगद के पेड़ से लटका कर लगा दी आग (set on fire by hanging from a banyan tree)
घटना 28 मार्च दोपहर एक बजे की है। गांव दिवाइची के प्रधान विष्णु दयाल के घर से कुर्सी चोरी हो गई। चोरी के शक में मजदूरी करने वाले मुकेश कुमार पुत्र भूपाल को सुबह 9.30 बजे घर से पकड़ लिया। उसको पीटते हुए गांव के बाहर बरगद के पेड़ के पास ले गए। आरोप है कि प्रधान और उसके साथियों ने यहां बुरी तरह पीटा। मुकेश लगातार चोरी से इन्कार करता रहा तो उसके हाथ बांधकर पेड़ से लटका दिया। इसके बाद भी जब उसने चोरी नहीं स्वीकारी तो पेड़ के नीचे लकड़ियां रखकर आग लगा दी। यह घटनाक्रम लगभग दो घंटे तक चला।
पिटाई से बेहोश हो गया मुकेश (Mukesh fainted due to beating)
लगातार पिटाई से मुकेश बेहोश हो गया तो उसे पेड़ से नीचे उतारकर प्रधान व उसके साथी चले गए। दो दिन पहले पुलिस को यह वीडियो मिल गया।
इंस्पेक्टर शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि वीडियो से पीड़ित की पहचान कराने के बाद उसे बुलाकर प्राथमिकी ग्राम प्रधान विष्णु दयाल, उसके बेटे नेमा, सोनपाल सहित पोखपाल, मोहनलाल, हप्पू व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यह पढ़ें:
एमएलसी बनने के बाद तारिक मंसूर ने दिया इस्तीफा, मोहम्मद गुलरेज बने एएमयू वीसी, ये चर्चा शुरु
जेल में झाड़ू लगाएगा और भैंस धोएगा माफिया अतीक अहमद, मिलेंगे प्रतिदिन 25 रुपये