Talented shooting players will be able to prepare in international level shooting range

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज में शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे: नायब सैनी

Talented shooting players will be able to prepare in international level shooting range

Talented shooting players will be able to prepare in international level shooting range

Talented shooting players will be able to prepare in international level shooting range- पंचकूला। आज युवा परम्परागत खेलों के साथ-साथ अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज में शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे, जो प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। 

पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को सेक्टर-32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोट्स काम्पैक्स और स्टेट इंसिस्टयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का शिलान्यास करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने जिला वासियों को लगभग 315 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि भी देने की घोषणा की। नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं पंचकूला के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में स्थापित होने वाला स्टेट इंसिस्टयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रोद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन संस्थान होगा। इस राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में प्रवेश वर्ष 2023-24 में आरम्भ कर दिया गया था तथा विद्यार्थियों की कक्षाएं राजकीय बहुतकनीकी सेक्टर-26 के परिसर में 90 विद्यार्थियों के साथ शुरू की थी। इस वर्ष से संस्थान में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के कोर्सिज जैसे आर्टिफिशियल इंटेरीजेंश और मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और रोबिटेक्स एवं आटोमेशन में 180 विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमताओं के साथ आरम्भ किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिन दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है वह युवाओं के उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि 13.75 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाली इस विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण लगभग 150 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा और यह आगामी दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी। 10 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले स्टेट इंसिस्टयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नाॅलोजी का निर्माण लगभग 165 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा और यह आगामी तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा।  नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज युवा परम्परागत खेलों के साथ-साथ अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज में शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे, जो प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलम्पिंक में शूटिंग में ही पदक जीतकर देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा के अन्य क्षेत्रों और हरियाणा के साथ लगते पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस शूटिंग रेंज में अभ्यास कर सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस काॅलेज में छात्रों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाएगा। जिससे वो उद्योग की मांगों को पूरा कर सकेंगे और राज्य एवं देश के विकास में योगदान देंगे। हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे हमारे युवा ना केवल रोजगार प्राप्त करेंगे बल्कि उद्यमी भी बनेंगे। बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षित करने के लिए प्रयासों के तहत सरकार द्वारा हरियाणा में राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न संस्थाओं की स्थापना की गई है। जिसमें पंचकूला में निफट, उमरी कुरूक्षेत्र में एनआईडी, महाज्ञानी ऋषि अष्टवक्र केन्द्र (बोलने और सुनने में अक्षम छात्रों के लिए) जोकि उत्तर भारत में पहला ऐसा एकमात्र संस्थान है।

हरियाणा विधानसभा ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन पंचकूला वासियों के लिए एतिहासिक दिन है। जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर दो परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। जो हमारे युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अहम साबित होंगी। 

उन्होंने कहा कि इस शूटिंग रेंज के स्थापित होने से शूटिंग के उभरते खिलाड़ी ना केवल यहां अभ्यास कर सकेंगे बल्कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी की जा सकेगी। इसके अलावा यहां अंतर्राष्ट्रीय एथिलीटों द्वारा खेल विज्ञान और रिकवरी केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा।