मैट्रिक का फर्जी सर्टिफिकेट दे कर डाक विभाग में ले ली नोकरी, मामला दर्ज
- By Sheena --
- Tuesday, 10 Jan, 2023
Take Job in postal department by giving fake matriculation certificate
हिमाचल: राजधानी शिमला में फर्जी दस्तावेज दे कर नोकरी लेने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला पोस्टल डिविजन के तहत देवनगर शाखा में एक व्यक्ति ने अपने फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौकरी ले ली। शिमला पोस्ट ऑफिस के सुपरिंटेडेंट विकास नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शिमला पोस्टल डिविजन के तहत देवनगर शाखा में ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्ट मास्टर के चयन के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू हुए थे।
फ़र्ज़ी तरिके से ज्वाइन की नौकरी
इस दौरान एक उम्मीदवार जिसका नाम मनीष कुमार है, उसका चयन देवनगर शाखा में ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्ट मास्टर के पद पर हुआ। उसने गत 9 सितंबर 2022 को अपने पद पर जॉइन किया। शिकायतकर्ता विकास नेगी का कहना है कि उक्त व्यक्ति का मैट्रिक सर्टिफिकेट जांच के लिए निदेशक झारखंड अकेडमिक काउंसिल ज्ञानदीप कैंपस भेजा गया। वहां पर जांच के दौरान उसका सर्टिफिकेट फर्जी निकला।
मंडी का रहने वाला है आरोपी
उक्त आरोपी सरकाघाट जिला मंडी का रहने वाला है। सुपरिंटेडेंट विकास नेगी की शिकायत पर पुलिस ने थाना सदर में की धारा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आज इस मामले का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।