Safe Abortion: सुरक्षित गर्भपात का ख्याल रखें: डॉ संगीता जोगी
Safe Abortion: सुरक्षित गर्भपात का ख्याल रखें: डॉ संगीता जोगी
सुरक्षित गर्भपात दिवस पर सिम्स में हुए विविध कार्यक्रम
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। Safe Abortion: अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस पर सिम्स के प्रसूति और स्त्री रोग विभाग, गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज के सहयोग से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ संगीता रमन जोगी ने कहा कि सुरक्षित गर्भपात पर महिलाओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की दीपिका कुमार, प्रसूति नर्सिंग विभाग और छात्राओं के सहयोग से सुरक्षित गर्भपात पर पोस्टर और नाटक का मंचन किया गया। डॉ संगीता जोगी ने इस अवसर पर मरीजों व उनके रिश्तेदारों को सुरक्षित गर्भपात की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सिम्स की नर्सिंग सिस्टर्स और मरीज व उनके परिजन उपस्थित थे। डॉ सोमा ने आभार प्रकट किया।