भाजपा विधायक बोले- SDM साहब! घूसखोर लेखपाल पर कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे

भाजपा विधायक बोले- SDM साहब! घूसखोर लेखपाल पर कार्रवाई कीजिए नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे

MLA got angry on Ghooskhor Lekhpal

MLA got angry on Ghooskhor Lekhpal

MLA got angry on Ghooskhor Lekhpal: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सदर विधायक फोन पर स्थानीय लेखपाल को धौंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद विधायक ने एसडीएम को भी कॉल करके लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विधायक रत्नाकर मिश्रा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में ही विधायक के पास ग्रामीण ने लेखपाल के खिलाफ घूस लेने और गाली-गलौज का आरोप लगाया. शिकायत के बाद ही विधायक ने दोनों अधिकारियों से फोन पर बात की.

जाकनारी के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जिले के नीबी गहरवार गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा का मिजाज उस समय बिगड़ गया जब गांव के रहने वाले नीरज सिंह ने उनसे स्थानीय लेखपाल की शिकायत कर दी. नीरज ने विधायक से शिकायत में कहा कि एक जमीनी काम के सिलसिले में उन्होंने लेखपास दिव्यांशु श्रीवास्तव से बात की थी. लेखपाल ने नीरज से एक कांटे वाली मछली और पैसे देने की बात कही.

काम के बदले मांगता है पैसा

नीरज ने विधायक को बताया कि लेखपाल काम के नाम पर पैसा मांगता है और एक कांटे वाली मछली की डिमांड करता है. अगर कोई ये नहीं दे पाता है तो नशे में धुत होकर फोन पर बात कर गंदी-गंदी गालियां देता है. इसका नीरज के पास ऑडियो क्लिप भी है जिसे उन्होंने विधायक को सुनाया भी. ऑडियो क्लिप सुनकर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भड़क गए. उन्होंने पहले लेखपाल को फोन लगाया और कहा कि होश में रहिए, ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए समझ रहे हैं न. विधायक ने आगे कहा कि जिस तरह से गाली बके हो यह तुम्हारे हित में नहीं है. जनता की सेवा के लिए हो. जो पीड़ित को ऑडियो में बोले हो वह सब रिकॉर्ड है.

एसडीएम से कहा – कार्रवाई कीजिए नहीं तो…

विधायक रत्नाकर मिश्रा ने इसके बाद एसडीएम सदर आशा वर्मा को फोन लगा दिया. नाराज विधायक ने एसडीएम से बात करते हुए कहा, दिव्यांशु श्रीवास्तव लेखपाल सही नही है. इसका ऑडियो क्लिप आपको भेज रहे हैं. काम के बादले में पैसे और मछली मांगी है नहीं दे पा रहे तो गालियां दे रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो जिस तरह से वह बात कर रहा है उसके हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे. वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है. विधायक ने एसडीएम से बात करते हुए लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने एसडीएम ये यह भी कहा कि कार्रवाई करिए नहीं तो उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

पुलिस ने सुलझाई मॉडल विवेक साहू हत्याकांड की गुत्थी, जीजा गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

"बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो...''; यूपी CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, आगरा में गरजकर कहा- बांग्लादेश वाली गलतियां यहां न हों

BSP की आज बड़ी बैठक, फिर अध्यक्ष चुनी जाएंगी मायावती?