पिंजौर के गांव नानकपुर में पुलिस चौकी इंचार्ज पर तलवार से हमला
पिंजौर के गांव नानकपुर में पुलिस चौकी इंचार्ज पर तलवार से हमला
पिंजौर। ब्लॉक की पंचायत नानकपुर के खुहवाला गांव में बनी एक समाध के जमीनी विवाद में दो गुटो में हुई बहस बड़े झगड़े में तब्दील हो गई। जिसमें कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस के आने पर चौकी इंचार्ज मढ़ावाला को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसीपी कालका मुकेश कुमार ने बताया कि जिस जमीन विवाद पर यह घटना हुई है वो कई वर्ष पहले किसी गिरी साधु की समाध से जुड़ी करीब 16 -17 बीघे जमीन पर मलकियत के लिए करीब एक दशक से पुराना मामला है । उन्होंने बताया कि इस जमीन पर अपने हक का मामला यहा पर दो समुदायों के बीच कोर्ट में चल रहा है। जिसकी इस फरवरी माह में तारीख भी लगी हुई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब कोई 5 शरारती तत्व के लोग यहाँ समाध के पास आये औऱ औऱ वहां पर रखा सामान अस्त व्यस्त करने लगे। इस पर जब वहां कुछ श्रद्धालु आये तो वह पर मौजूद कुछ लोगो के साथ भी उनकी कहा सुनी हो गई। जिसके बाद लोगो द्वारा इसकी सूचना साथ लगती मढ़ावाला पुलिस चौकी में दी गई । सूचना मिलने के बाद वहां से जैसे ही चौकी इंचार्ज जिले सिंह मोके पर आए तो इस दौरान उन के कुछ लोगो ने जिला सिंह पर ही हमला कर दिया जिसमें उनके सर पर तलवार लगने से वो घायल हो गए।
चौकी इंचार्ज के घायल होते ही पुलिस औऱ लोगो द्वारा जिला सिंह को पंचकूला सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। वही घटना की सूचना मिलते ही पंचकूला डीसीपी, थाना पिंजौर प्रभारी हॉस्पिटल पोहोच गए। वही विवादित जमीन पर पुलिस तैनात हो गई है साथ मे घटनास्थल का फोरेंसिक विभाग ने भी दौरा कर साक्ष्य इकठ्ठा किये है। वही बताया जा रहा है कि हमले में गांव के भी कुछ लोग घायल हुए है। वही सूत्रों की माने तो आये हमलावरों ने समाध में लगे धार्मिक झंडे का अपमान भी किया था।