Swiss Education Group ने राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण हेतु Pushkar Singh Dhami से की चर्चा

Swiss Education Group ने राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण हेतु Pushkar Singh Dhami से की चर्चा

Swiss Education Group

Swiss Education Group

देहरादून : Swiss Education Group: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्विस एजुकेशन ग्रुप से राज्य के युवाओं को पर्यटन और होटल व्यवसाय में प्रशिक्षण(Training in Hotel Business) देने में सहयोग मांगा। स्विट्जरलैंड से आने वाले प्रशिक्षकों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी से मंगलवार को उनके आवास पर स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लाडियो रैकनेलो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से भेंट की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रशिक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था(arrangement of necessary resources) सरकार करेगी। युवाओं को सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा मिलने से उनका हुनर बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत राज्य में 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा देने की विस्तृत योजना बनाई जाए।

राज्य में पर्यटन, साहसिक पर्यटन व शिक्षा की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्विट्जरलैंड से प्रतिनिधिमंडल आना चाहेगा तो उन्हें सरकार से पूरा सहयोग मिलेगा।

स्विट्जरलैंड में आध्यात्मिक क्षेत्र में उत्तराखंड से आएं विशेषज्ञ: (Experts from Uttarakhand came in the spiritual field in Switzerland:)

स्विस एजुकेशन ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लाडियो रैकनेला ने कहा कि स्विट्जरलैंड में आध्यात्मिक गतिविधियों के क्षेत्र में कार्य करने की काफी संभावनाएं हैं। वहां पर आध्यात्मिक गतिविधियों पर आधारित केंद्रों में उत्तराखंड से विशेषज्ञ कार्य करें तो इसमें कार्य करने के लिए अनेक संभावनाएं हैं। राज्य की ओर से जो भी सहयोग मांगा जाएगा, उसे पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर स्वामी अभय दास, सूर्य प्रताप सिंह, सचिव शैलेश बगोली, रविनाथ रामन, सचिन कुर्वे, डा पंकज कुमार पांडेय एवं शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

यह पढ़ें:

UKPSC वन रक्षक परीक्षा की आंसर-की जारी, इस डेट से दर्ज कराएं आपत्ति

पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर बाघ का आतंक; बुजुर्ग को बनाया निवाला, दो तहसीलों में कर्फ्यू

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हरिद्वार में अलर्ट, यूपी से सटी सभी सीमाओं पर चेकिंग अभियान