Swati Maliwal Assault- मुझे लातें मारीं, थप्पड़ जड़े, गालियां देता रहा..; स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को बयान दर्ज कराए, विभव पर FIR

मुझे लातें मारीं, थप्पड़ जड़े, गालियां देता रहा..; स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को बयान दर्ज कराए, केजरीवाल के पीए विभव पर FIR

Swati Maliwal Statements In Assault Case FIR Against Vibhav Kumar Update

Swati Maliwal Statements In Assault Case FIR Against Vibhav Kumar Update

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की मौजूदा राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट की घटना में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज किए हैं। जिसके बाद केजरीवाल के पीए आरोपी विभव कुमार पर IPC की धारा 354 (स्त्री की मर्यादा को ठेस पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के उद्देश्य से कुछ कहना, इशारे या कार्य करना) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत FIR दर्ज की है।

वहीं, साथ ही स्वाति मालीवाल का AIIMS में मेडिकल कराया गया है। बताया जाता है कि, FIR दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच जांच के सिलसिले में विभव कुमार के घर भी पहुंची थी जहां वो नहीं मिले. घर पर उनकी पत्नी मौजूद थीं। फिलहाल, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की इस घटना में अब यह जाहिर है कि, अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर शिकंजा कस सकता है। घटना की हर एंगल से जांच को लेकर दिल्ली पुलिस सीएम हाउस में CCTV कैमरे भी खंगालने पहुंचेगी। दिल्ली पुलिस पूरा सीक्वेंस पता लगाएगी कि कहां-कैसे घटना हुई कौन कौन उस वक्त मौके पर मौजूद था।

मुझे लातें मारीं, थप्पड़ जड़े, गालियां देता रहा..

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को जो बयान दर्ज कराए हैं। उन बयानों में उन्होंने बताया है कि, मैं 13 मई को सुबह दिल्ली सीएम आवास पर पहुंचने के बाद वहां ड्रॉइंग रुम में मौजूद थी और सीएम से मुलाकात के लिए इन्तजार कर रही थी। इस बीच विभव मौके पर आया और वह बिना किसी वजह के मुझपर चिल्लाने लगा और इसके बाद गालियां देने लगा। विभव की इस बदसलूकी को देखते हुए मैं स्तब्ध और सन्न थीं। मैंने विभव को इस तरह बात करने से रोका और कहा कि सीएम को बुलाओ। इसके बाद उसने बिना वजह के मेरे चेहरे पर पूरी ताकत के साथ सात से आठ बार थप्पड़ मारे। इस दौरान मैं उस पर चिल्लाती रही। मैंने विरोध किया और मदद मांगी लेकिन कोई बचाने नहीं आया। वह लगातार मुझे मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा।

विभव ने स्वाती मालीवाल को घसीटा भी, शर्ट के बटन खुल गए

स्वाति मालीवाल ने बताया है कि, मैंने उसे धक्का देकर उससे बचने की कोशिश की लेकिन वह मुझपर फिर से झपटा और मुझे से बेरहमी से घसीटा। इस दौरान विभव द्वारा जानबूझकर मेरी शर्ट भी खींची गई। जिससे मेरे शर्ट के बटन खुल गए। वह फिर भी मेरे साथ मारपीट करता रहा। विभव ने चेहरे पर मारने के साथ छाती पर मारा, पेट पर मारा, उसने लातें मारीं और शरीर के निचले प्राइवेट हिस्से पर भी हमला किया। जबकि मैंने उससे बार-बार कहा कि मेरे पीरियड्स चल रहे हैं, मुझे अहसनीय दर्द हो रहा है। वह मुझे छोड़ दे। मगर वह नहीं माना और पूरी ताकत के साथ मुझे मारता रहा। स्वाति मालीवाल ने बताया कि, मैं मैंने जैसे-तैसे खुद को विभव से छुड़ाया और इसके बाद दिल्ली पुलिस को कॉल किया। स्वाति मालीवाल का कहना है कि, विभव ने धमकी भी दी है।

स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट भी किया

13 मई को घटना के बाद से स्वाति मालीवाल की सार्वजनिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही थी। लेकिन वीरवार रात दिल्ली पुलिस के एफ़आईआर दर्ज करने के दौरान स्वाती ने ट्विटर पर पहली बार एक ट्वीट किया और कहा- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।

Swati Maliwal Statements In Assault Case FIR Against Vibhav Kumar Update

 

संजय सिंह ने कहा था- केजरीवाल कार्रवाई करेंगे

13 मई को दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना को लेकर केजरीवाल भले ही कोई बयान न दे रहे हों लेकिन आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान सामने आ चुका है। संजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात कबूली थी और खुलकर विभव कुमार का नाम लिया था और कहा था कि केजरीवाल इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। हालांकि, दूसरी ओर विभव कुमार इस घटना के बाद केजरीवाल के साथ ही नजर आ रहे हैं।

लखनऊ में केजरीवाल के करीब दिखे विभव कुमार

वीरवार को अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव के साथ इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लखनऊ पहुंचे हुए थे। इस दौरान विभव कुमार को लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था। इसके बाद अरविंद केजरीवाल के साथ उनके पीए विभव समाजवादी पार्टी के कार्यालय भी पहुंचे। हालांकि, एयरपोर्ट और कार्यालय दोनों के आसपास मौजूद विभव लगातार मीडिया से बचते-छिपते हुए नजर आए।

केजरीवाल से सवाल हुआ तो साधी चुप्पी

बीते वीरवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने मीडिया ने स्वाती मालीवाल का सवाल भी उठाया। लेकिन इस सवाल पर केजरीवाल ने बिलकुल चुप्पी साध ली और असहज दिखे। सवाल के दौरान केजरीवाल ने अपना माइक अखिलेश यादव की तरफ खिसका दिया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि स्वाति मालीवाल से भी बड़े कई और मुद्दे हैं। वहीं, इसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में उन्हें जो भी जवाब देना था वह पहले ही दे चुके हैं। इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए।