देश को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वदेशी और विकेंद्रीकरण की नीति आवश्यक :सतेन्द्र सौरोत

देश को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वदेशी और विकेंद्रीकरण की नीति आवश्यक :सतेन्द्र सौरोत

Swadeshi and Decentralization Policy is Necessary

Swadeshi and Decentralization Policy is Necessary

स्वावलंबन अभियान के माध्यम से देश पुण: सोने की चिड़िया नहीं अपितु सोने का शेर बनेगा : सतेन्द्र सौरोत

फरीदाबाद. दयाराम वशिष्ठ: Swadeshi and Decentralization Policy is Necessary: स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर मंच का जिला सम्मेलन जेबीएम कंपनी के कौशल विकास केंद्र में समाजसेवी उमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर क्षेत्र के सहसंयोजक सतेन्द्र सौरोत ने कहा कि आज देश को स्वावलंबी बनाने के लिए जहां एक ओर स्वदेशी और विकेंद्रीकरण की नीति की आवश्यकता है वही युवाओं में नौकरी पाने के ललक के स्थान पर उद्यमी बनकर नौकरी देने वाले बनने की चाहत उत्पन्न होनी चाहिए। उन्होंने कहा की स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी ने देश को आर्थिक नीतियों पूंजीवाद या साम्यवाद से मुक्त कर राष्ट्रवाद के आधार पर बनाने की राह दिखाई थी। आज हम इस मार्ग पर आंशिक रूप से चले हैं तो भी बहुत बड़ी उपलब्धियां दिखाई देने लगी है। यदि हम पूर्ण रूप से अपनी नीतियां के निर्माण में अपनी सभ्यता, संस्कृति, समाज, पर्यावरण और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के आधार पर बढ़ेंगे तो हम देश को सोने का शेर बना सकते हैं।

Swadeshi and Decentralization Policy is Necessary

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने दत्तोपंत ठेंगडी के बारे में बताते हुए कहा कि ठेंगडी जी ने समाज जीवन में भारतीय मजदूर संघ,  भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, ग्राहक पंचायत जैसे अनेकों संगठन खड़े किए। जो आज देश ही ने पूरे विश्व में अपना अहम स्थान रखते हैं। ठेंगडी जी ने सभी संगठनों को नैसर्गिक राष्ट्रवादी, मानवतावादी और व्यवहारिक वैचारिक अधिष्ठान दिया। जहां वामपंथी संगठन चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो जैसा गैर जिम्मेदाराना नारा देते थे वहीं ठेंगडी जी ने भारतीय मजदूर संघ को नारा दिया - राष्ट्र हित में करेंगे काम,  काम के लेंगे पूरे दाम। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का औद्योगिकरण और उद्योगों का श्रमकीकरण और श्रमिकों का राष्ट्रीयकरण होना चाहिए।

Swadeshi and Decentralization Policy is Necessary

इस अवसर पर संबोधित करने वालों में उमेश कुमार गर्ग, राजीव कुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, कनिष्क नेहरा, ओमवीर सिंह एडवोकेट भानुप्रिया आदि ने संबोधित किया।  फरीदाबाद विभाग के विचार विभाग प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने कुछ नए दायित्व की घोषणा की जिनमें मनोज जेटली को स्वावलंबी भारत अभियान, फरीदाबाद का जिला समन्वयक व ब्रह्म दत्त शर्मा को फरीदाबाद पूर्व का जिला सहसमन्वयक, स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद पश्चिम महानगर के संपर्क प्रमुख राजीव शर्मा, महिला प्रमुख अधिवक्ता भानु प्रिया व युवा प्रमुख दक्ष कुमार को बनाया गया। दयानंद नगर युवा प्रमुख यश पंडित, विवेकानंद नगर युवा प्रमुख कपिल पांचाल, प्रचार प्रमुख - प्रमोद कुमार, श्री राम नगर प्रमुख -अनिल कुमार को घोषित किया गया।

स्वावलंबी भारत अभियान के जिला पूर्णकालिक हर्ष कुमार रैना ने बताया कि जिला सम्मेलन को 1 घंटे के लिए आभासीय माध्यम से दिल्ली के स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के साथ जोड़ा गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय टोली सदस्य वी भगैया, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, अखंड ज्योति संस्थान के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल एवं अनेकों पदाधिकारीयों ने लगभग 500 जिलों में ऑनलाइन माध्यम से अपना उद्बोधन दिया।