केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पलड़ी कला गाँव, जिला सोनीपत (हरियाणा) में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा पलड़ी कला गाँव, जिला सोनीपत (हरियाणा) में चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान

Swachhta Hi Seva Campaign

Swachhta Hi Seva Campaign

Swachhta Hi Seva Campaign: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 220 बटालियन द्वारा दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक "स्वच्छता ही सेवा है" अभियान चलाया गया। इस अवसर पर श्री के० एम० यादव, महानिरीक्षक वी एस विंग महानिदेशालय, माननीय विधायक श्री मोहन लाल बडौली, श्री महेन्द्र सिंह टोकस, उपमहानिरीक्षक, रेंज सोनीपत, श्री परमाल सिंह, कमाण्डेंट ग्रु०के० सोनीपत, श्री निखिल रस्तोगी, कमाण्डेंट 220 बटालियन, श्री ओमेन्द्र सिंह पूनियां, द्वितीय कमान अधिकारी श्री महेश कुमार, सहा कमाण्डेंट, श्री मनोज यादव, सहा कमाण्डेंट डॉ० मनमीत कौर बरार, चिकित्सा अधिकारी, श्री देशराज आंतिल, ग्राम प्रधान पलड़ी कलॉ, श्री लीला राम ग्राम प्रधान पलड़ी खुर्द, सुबेदार मेजर संदीप कुमार, निरीक्षक/ जीडी राजेश कुमार मलिक की गरिमामयी उपस्थिति में ग्रामीणों, 220 बटालियन एवं समूह केन्द्र सोनीपत के जवानो के साथ-साथ स्कूली बच्चे अध्यापकों के साथ अभियान में सम्मिलित होकर पलड़ी गांव में स्कूल, प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र व रोड के दोनों ओर लगभग 2000 मीटर लम्बाई में सफाई अभियान चलाया गया जो कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान एक प्रशंसनीय कार्य है। 

इस आयोजन के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपरोक्त सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों द्वारा श्रम दान किया गया। श्री मोहन लाल बड़ौली, विधायक, राई क्षेत्र ने इस अवसर पर कहा कि सफाई अभियान अपने घरों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु हमारे जीवन में बहुत महत्व है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखे। भारत हमारा देश हमारे घर जैसा है और जैसे हम अपने घर को साफ रखते है वैसे ही हमें अपने स्वच्छ देश के बारे में भी सोचना चाहिए तथा हम सभी का फर्ज बनता है कि देश की खूबसूरती बनाए रखने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवम् स्वच्छता में अपना योगदान देने के लिए उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरित किया। यह पहला अवसर नहीं है जब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा इस प्रकार के अभियान चलाया हो। अपितु विगत वर्षो में भी 220 बटालियन द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में इस तरह के अभियान चलाए गए हैं। 

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा की जा रही स्वच्छता की पहल वास्तव में एक उत्कृष्ट कार्य है, जिसकी स्थानीय प्रशासन एवं आम जनता ने काफी प्रशंसा की है।

यह पढ़ें:

हरियाणा सरकार का पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला; 5 लाख से बढ़कर अब इतनी हुई बीमा राशि, अप्रैल में बढ़ाई थी पेंशन, DA से जोड़ी गई

हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ़ 2 अक्टूबर को करेगी विरोध प्रदर्शन

Haryana : चंडीमंदिर से बद्दी तक नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को दी मंजूरी, वन एवं वन्य जीवों का संरक्षण करते हुए विकास-योजनाओं को आगे बढ़ाना है : मुख्यमंत्री