Suzuki Swift Mocca Cafe Edition Launch: देखें सुजुकी ने अपनी कार के नए वैरिएंट को किया लांच, जानिए कीमत और फीचर्स
- By Sheena --
- Monday, 27 Mar, 2023
Suzuki Swift Mocca Cafe Edition Launch see the features and price.
Suzuki Swift Mocca Cafe Edition Launch: बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन लांच किया है। ये कार भारतीय मार्केट में मौजूद 5.99 लाख रुपए की स्विफ्ट की अपडेटेड वैरिएंट है। नई सुजुकी स्विफ्ट को कंपनी ने स्पोर्टियर लुक दिया है, जो लिमिटेड एडिशन है। इसकी लॉन्चिंग प्राइज 637,000 थाई baht रखा है, जो इडिंयन करेंसी में 15.36 लाख रुपए की मिलेगी। आपको बतादें कि स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन डुअल-टोन कलर के साथ आती है। जिसकी लोअर बॉडी, डैशबोर्ड और डोर एलिमेंट्स पर पेस्टल ब्राउन का शानदार मिक्स दिया गया है। इसी तरह का इंटीरियर कलर कॉम्बिनेशन भी दिया गया है। कार की रूफ और ओआरवीएम पर स्ट्रांग बेज दिया गया है।
स्विफ्ट मोका कैफे एडिशन फीचर्स
इस कार के केबिन में नया डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं कार के निचले हिस्से में वॉर्म पेस्टल ब्राउन कलर और इसकी छत और ORVM पर स्ट्रॉन्ग बेज कलर दिया गया है। इंटीरियर में डैशबोर्ड और डोर एलिमेंट्स पर पेस्टल ब्राउन और नप्पा लेदर सीट अपहोल्स्ट्री बेज व ब्राउन रंगों में दी गयी है। इस कार में इंटीरियर से मैच करता हुआ एंड्रॉइड ओएस सपोर्टेड 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
स्विफ्ट मोका कैफे एडिशन पावर ट्रेन
थाईलैंड में पेश किये गए स्विफ्ट के इस मॉडल में 1.2L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की अधिकतम पावर और 108 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई कार का इंजन E20 फ्यूल पर चलता है, जो अब स्विफ्ट लाइनअप में पहले से ज्यादा ईको-फ्रेंडली विकल्प है।
कितनी होगी कीमत?
नए स्विफ्ट मोका कैफे वैरिएंट की कीमत 637,000 baht है, जो रुपये की शुरुआती कीमत के बराबर है। भारत में 15.36 लाख रूपए की कीमत होगी।