सुवीर सिद्धू फिर चुने गये पंजाब हरियाणा बार कौंसिल के चेयरमैन

सुवीर सिद्धू फिर चुने गये पंजाब हरियाणा बार कौंसिल के चेयरमैन

सुवीर सिद्धू फिर चुने गये पंजाब हरियाणा बार कौंसिल के चेयरमैन

सुवीर सिद्धू फिर चुने गये पंजाब हरियाणा बार कौंसिल के चेयरमैन

चंडीगढ़, 14 जुलाई, माननीय उच्च न्यायलय के दिशानिर्देशों पर पंजाब हरियाणा बार कौंसिल के चुनाव गुरुवार को हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन की पर्यवेक्षण में सेक्टर 37 स्थित लॉ भवन में सम्पन्न हुये। 27 वोटों में से विजेता सुवीर सिद्धू को 17 वोट पड़े जबकि परवेश यादव मात्र नौ वोट ही जुटा पाये जबकि एक सदस्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। अशोक सिंगला को निरविरोध वाईस चेयरमैन चुना गया है जबकि गुरतेज सिंह ग्रेवाल नये मानद सचिव चुने गये हैं।

चुनाव की कार्यवाही के दौरान बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में पंजाब एंड हरियाणा बार कौंसिल के एडिशनल सेक्रेटरी मलकीत सिंह ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष मनिंदरजीत यादव ने इस अवसर पर सिद्धू को बधाई दी और सलाह दी कि बार कौंसिल की विरासत को जारी रखते हुये लीगल फ्रेटरनिटी के हित और कल्याण में कार्य करते रहें।

32 वर्षीय सुवीर पंजाब एडवोकेट जनरल डॉ अनमोल रत्न सिद्धू के बेटे हैं जो कि देश भर की तमाम बार कौंसिलों में से सबसे युवा चेयरमैन चुने गये हैं।