कांग्रेस की पहली लिस्‍ट से हरीश रावत समेत कई नेताओं के चुनाव लड़ने पर बढ़ा सस्‍पेंस, जानें सबकुछ
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

कांग्रेस की पहली लिस्‍ट से हरीश रावत समेत कई नेताओं के चुनाव लड़ने पर बढ़ा सस्‍पेंस, जानें सबकुछ

कांग्रेस की पहली लिस्‍ट से हरीश रावत समेत कई नेताओं के चुनाव लड़ने पर बढ़ा सस्‍पेंस

कांग्रेस की पहली लिस्‍ट से हरीश रावत समेत कई नेताओं के चुनाव लड़ने पर बढ़ा सस्‍पेंस, जानें सबकुछ

पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि रंजीत रावत को नमक से मैदान में उतारा जा सकता है। शनिवार को जारी कांग्रेस की पहली सूची में इन दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक दो दिन से चल रही स्क्रीनिंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक में यह मुद्दा उठा है। रावत खेमा रामनगर सीट के प्रबल दावेदार रंजीत सिंह रावत को खुद को साल्ट सीट पर शिफ्ट करने के लिए राजी कराने की कोशिश कर रहा है.

स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी की बैठक में शामिल हुए एक वरिष्ठ नेता ने संभावना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अब तक चुनाव लड़ने पर ध्यान दे रहे रावत ने रामनगर सीट को लेकर कुछ गंभीरता दिखाई है. आलाकमान को भी उम्मीद थी कि रावत मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस के प्रचार अभियान का मुखिया होने के नाते आलाकमान भी चाहता है कि रावत बीजेपी को सीधी टक्कर दें. रामनगर सीट भी रावत के लिए अनुकूल मानी जा रही है.

रावत कैंप के मुताबिक पहाड़ी और मैदानी प्रकृति की सीट होने के कारण रावत को इस सीट के प्रचार में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक रंजीत अभी भी इस सीट को लेकर अड़े हुए हैं। रंजीत को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का भी समर्थन प्राप्त है। हाल ही में कुछ शीर्ष नेताओं ने इस विषय पर रंजीत के पक्ष में राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात भी की है.

सूत्रों के मुताबिक रंजीत के रामनगर के साथ-साथ साल्ट सीट पर अच्छे दखल को लेकर उसे मनाने की कोशिश की जा रही है. रावत की खातिर रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा का त्याग करते हुए रंजीत के नमक में जाने के लिए सहमत होने की उम्मीद है। इस बारे में रंजीत से भी बात हो चुकी है। हालांकि अभी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है।