सिद्धू की आजादी पर सस्पेंस: सिद्धू के 'जज' भगवंत मान, जेल विभाग को लौटाई फाइल, गुस्साई पत्नी ने लिखा..
Suspense on Sidhu's Freedom
Suspense on Sidhu's Freedom: पटियाला सेंट्रल जेल में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह(Former Punjab Congress chief Navjot Singh) की 26 जनवरी को 'माफी' के तहत रिहाई को लेकर सस्पेंस खड़ा हो गया है. जेल विभाग(prison department) की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई रिहा बंदियों की सूची जेल विभाग को वापस कर दी गई है, वहीं समर्थक दावा कर रहे हैं कि सिद्धू को गणतंत्र दिवस पर रिहा कर दिया जाएगा. नवजोत सिद्धू के स्वागत के लिए पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में जोरदार तैयारियां की गई हैं.
मुख्य सचिव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बंदियों की रिहाई पर राज्यपाल की अनुमति(Governor's permission on the release of prisoners) प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बंदी से संबंधित अलग-अलग फाइल को मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचना आवश्यक था. इनमें रिहा होने वाले प्रत्येक कैदी का पूरा ब्योरा दर्ज होता कि वह किस अपराध में सजा काट रहा था? उन्होंने अब तक कितने समय तक सेवा की है? सजा के दौरान कैदी का जेल स्टाफ और अन्य कैदियों के साथ आचरण और व्यवहार कैसा था?
मुख्यमंत्री ने बुधवार को जेल विभाग की सूची पर हस्ताक्षर नहीं किए और न ही राज्यपाल को भेजी। पता चला है कि मुख्य सचिव कार्यालय के माध्यम से यह फाइल जेल विभाग को वापस कर दी गई है और प्रत्येक बंदी से संबंधित अलग-अलग फाइल भेजने को कहा गया है. इससे गणतंत्र दिवस पर नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
पत्नी ने लिखा नवजोत सिद्धू खूंखार जानवर(Wife wrote Navjot Sidhu dreaded animal)
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की रिहाई को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अब उनकी पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- नवजोत सिद्धू एक खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं। इसी वजह से सरकार उन्हें 75वें आजादी दिवस के अवसर पर रिहा नहीं किया जा रहा है। सभी से गुजारिश है कि उनसे दूर रहें।
सिद्धू के अकाउंट से जारी हुआ था रूट मैप / Route map was issued from Sidhu's account
नवजोत सिद्धू की रिहाई की चर्चा तब हुई जब उनके वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स से रूट मैप शेयर किया गया। जिसमें कहा गया था कि सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल छोड़कर कुछ जगहों पर रहेंगे. जहां उनका स्वागत किया जा सके। उनके समर्थकों से भी वहां जुटने की अपील की गई।
यह पढ़ें: