India vs Western Australia XI Match: सूर्या का बल्ला प्रैक्टिस मैच में भी खूब चला, अर्धशतकीय पारी खेली
India vs Western Australia XI Match
नई दिल्ली। India vs Western Australia XI Match: 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया ने तैयारी स्टार्ट कर दी है। बाकी टीमों की तुलना में पहले ऑस्ट्रेलिया गई टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और रिषभ पंत ने की लेकिन दोनों जल्दी ही आउट हो गए।
रोहित शर्मा केवल 3 रन बनाकर आउट हुए जबकि रिषभ पंत ने 17 गेंदों पर 9 रनों की पारी खेली। इनके अलावा चोट से वापसी कर रहे दीपक हुड्डा अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 22 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल नाबाद रहे। कार्तिक 18 रन जबकि हर्षल पटेल 5 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। उन्होंने 52 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली।
सूर्या का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में भी बरकरार
2022 में T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में भी बरकरार है। उन्होंने 52 रनों की पारी खेली। सूर्या ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए।
सूर्यकुमार यादव के अलावा इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे थे। वह एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे थे। इस तरह उनकी वापसी भी अच्छी रही।
विराट नहीं थे इस मैच का हिस्सा
इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शामिल नहीं थे। सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली भी एशिया कप के बाद से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले प्रैक्टिस मैच में वह भी टीम का हिस्सा होंगे।
23 अक्टूबर को भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच
भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में खेला जाएगा। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की सारी टिकटें पहले ही बिक चुक हैं।