सूर्या रोशनी ने जितेंद्र अग्रवाल को लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस का सीईओ नियुक्त किया
Surya Roshni appoints Jitendra Agarwal
दिल्ली -- Surya Roshni appoints Jitendra Agarwal: सूर्या रोशनी ने जितेंद्र अग्रवाल को लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस(Lighting & Consumer Durable business) का सीईओ(CEO) नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जितेंद्र अग्रवाल(Jitendra Agarwal) लाइटिंग बिजनेस के सभी हिस्सों में मुनाफा बढ़ाने और कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पाद मार्केट के बीच में अपनी जगह बनाने एवं नई उत्पाद श्रृंखला जोड़ने के लिए जिम्मेदार होंगे।
सूर्या रोशनी को ज्वाइन करने से पूर्व जितेंद्र अग्रवाल ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (Schneider electric की 100% सहायक कंपनी) में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। वहां वह कंपनी के डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल बिजनेस को देखते थे। इससे पहले उन्होंने फिलिप्स इंडिया लिमिटेड(Philips India Limited) के साथ 19 साल बिताए। वहां वह वरिष्ठ निदेशक के पद पर थे।
सूर्या रोशनी के प्रबंध निदेशक श्री राजू बिष्ट ने इस अवसर पर कहा कि जितेंद्र अग्रवाल हमारे लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस(Lighting and Consumer Durable Business) का नेतृत्व करने के लिए सही लीडर हैं। जितेंद्र अग्रवाल के व्यापक एवं विविध अनुभव से सूर्या को लाइटिंग मार्केट की कंज्यूमर एवं व्यावसायिक दोनों कैटेगरी में अपनी स्थिति को मजबूत करने में एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल के क्षेत्र में नई श्रृंखला बढ़ाने मे मदद मिलेगी।
जितेंद्र अग्रवाल ने कहा सूर्या रोशनी टीम से जुड़कर मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि सूर्या रोशनी एक विश्वसनीय विश्वस्तरीय ब्रांड है जिसने वितरण और विनिर्माण उत्कृष्टता में काफी निवेश किया है अपने मौजूदा और बड़े व्यवसायों में लाभदायक वृद्धि हासिल करने और नई श्रेणियों में तेजी से बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
जितेंद्र अग्रवाल अपने साथ बिजनेस और मानवीय मैनेजमेंट, बिजनेस स्ट्रैटेजी, मल्टी सेल्स चैनल्स प्रोडक्ट मार्केटिंग, मार्केटिंग कम्युनिकेशन, न्यू बिजनेस रिसर्च एंड डेवलपमेंट, क्वालिटी और सोर्सिंग के क्षेत्र में 27 वर्षों का समृद्ध अनुभव लेकर आए हैं। वह मैंगलोर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं
यह पढ़ें: