Surrender to Sadguru: सद्गुरु की शरणागति ही परम शांति का स्रोत : ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामीजी
Surrender to Sadguru
पूज्यश्री महामंडलेश्वर ईश्वरानंदजी स्वामी के बीकानेर आगमन पर हुआ स्वागत सत्कार
जयपुर रोड़ स्थित होटल बीकानेर बाग के आज उद्घाटन पश्चात् सालासर बालाजी दर्शनार्थ जाएंगे
बीकानेर। Surrender to Sadguru: उत्तम सेवा धाम बांसवाड़ा के ध्यान योगी, पंचगनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरानंद महर्षि(Mahamandaleshwar Swami Ishwaranand Maharshi) उत्तम स्वामीजी महाराज रविवार को दो दिवसीय निजी प्रवास(Day Private Tour) पर बीकानेर पहुंचे। नई दिल्ली से हवाई मार्ग से प्रस्थान कर नाल सिविल एयरपोर्ट(Day Private Tour) पहुंचे पूज्य स्वामीजी का इस दौरान अनेक गणमान्यजनों ने स्वागत–सत्कार किया। संभाग मुख्यालय के नथूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ से जुड़े योगीश्री विलासनाथजी(Yogishree Vilasnathji) महाराज ने पूज्य स्वामीजी के बीकानेर की धरा पर आगमन पर रुद्राक्ष की माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर होटल डेजर्ट विंग्स के विक्रम सिंह हरासर, युवा सामाजिक कार्यकर्ता जतिन सहल "मिलन", दानवीरसिंह भाटी, भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी, प्रख्यात वास्तु विद आरके सुथार, नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओम सोनी, लावण्य जोशी, कर्नल सिंह फौजी सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।
गुरुभक्त के निवास पर पहुंचे
यहां से एक गुरुभक्त के निवास पर पहुंचे स्वामीजी के दर्शन–वंदन एवं आशीर्वाद हेतु आए अनेक श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अपने संक्षिप्त संदेश में उत्तम स्वामीजी ने कहा कि सद्गुरु की शरणागति ही परम शांति का स्रोत है। वे बोले, व्यक्ति का अपने गुरु के प्रति विश्वास ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। आध्यात्म जगत में व्याप्त हो रही विसंगतियों पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए स्वामीजी ने कहा कि सद्गुणों को अपनाने पर ही परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है। प्रसंगवश उत्तम स्वामीजी ने यह भी कहा कि सत्कर्म का फल मीठा होता है, इस धरा पर वैश्विक स्तर पर गुरु भक्तों की विशाल उपस्थिति उनकी सबसे बड़ी दौलत है जो कि उनकी वास्तविक पूंजी है। गुरुभक्त निखिलेश त्रिवेदी ने बताया कि पूज्य उत्तम स्वामीजी के कर कमलों से सोमवार को यहां जयपुर रोड स्थित नवनिर्मित होटल बीकानेर बाग का शुभारंभ होगा। इसके बाद पूज्य स्वामीजी श्रीसालासर बालाजी के दर्शनार्थ सालासर के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह पढ़ें: