अमन अरोड़ा द्वारा लोगों को समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित बनाने के लिए पुडा भवन में औचक चैकिंग
Surprise checking at PUDA Bhawan
बकाया मामलों के निपटारे में ढिलायी और काम-चोरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी: आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री
चंडीगढ़, 27 दिसंबर: Surprise checking at PUDA Bhawan: लोगों को पारदर्शी और निर्विघ्न ढंग से समय पर सेवाएं सुनिश्चित बनाने(ensure services) के लिए पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री(Urban Development Minister) श्री अमन अरोड़ा ने आज शाम पुडा भवन(PUDA Bhawan) में औचक चैकिंग की।
कैबिनेट मंत्री ने प्रमुख सचिव आवास निर्माण(Principal Secretary Housing Construction) एवं शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा के साथ अलग-अलग शाखाओं का दौरा करके अधिकारियों पर काम के बोझ और उनके स्तर पर बकाया पड़े मामलों का जायज़ा लिया।
अधिकारियों और कर्मचारियों पर काम के बोझ को तर्कसंगत करने के लिए कहते हुए श्री अमन अरोड़ा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि काम के प्रति ढिलायी वाले रवैये को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और फाइलों का निर्णय न करने पर सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करके व्यवस्था में सुधार करने के लिए सत्ता में आई है। आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग ने भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ और सेवाएं प्रदान करने में देरी के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया है। विभाग ने हाल ही में 42 अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किये थे और तीन अधिकारियों को चार्जशीट भी किया था।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग ने एक ऑनलाइन सिस्टम विकसित किया है, जिसके अंतर्गत विभाग में आने वाली अजिऱ्याँ और फाइलों की उनकी तरफ से ख़ुद निगरानी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आवेदनों के निपटारे में अनावश्यक देरी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है और भ्रष्ट गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है, जो बिल्कुल भी स्वीकारयोग्य नहीं है।
उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि यदि किसी को अपनी ड्यूटी निभाने में कोई मुश्किल पेश आती है तो वह मदद के लिए हर समय उपस्थित हैं, परन्तु ड्यूटी के दौरान इमानदारी और पारदर्शिता को पहल दी जाये।
यह पढ़ें: