दिग्गजों को पछाड़कर सुरेश रैना ने हासिल किया ये खास सम्मान
दिग्गजों को पछाड़कर सुरेश रैना ने हासिल किया ये खास सम्मान
नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को मालदीव सरकार द्वारा मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2022 के तहत प्रतिष्ठित 'स्पोर्ट्स आइकन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें रियल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी रॉबर्टो कार्लोस, जमैका के धावक असाफा पावेल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और डच फुटबॉल के दिग्गज एडगर डेविड्स सहित 16 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ नामिनेट किया गया था।
रैना को उनके पूरे करियर में उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें बांग्लादेश के खेल मंत्री मोहम्मद ज़हीर अहसान रसेल की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर अल-कादी बद्र अब्दुल रहमान, सऊदी अरब के खेल उप मंत्री, मालदीव टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद नजीर भी मौजूद थे।
इस आयोजन की अध्यक्षता मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, खेल मंत्री और विश्व प्रसिद्ध एथलीटों और मालदीव के एथलीटों ने मिलकर की। युवा, खेल और सामुदायिक अधिकारिता मंत्री, अहमद महलूफ की अध्यक्षता में, मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2022 का उद्देश्य ऐतिहासिक पुरस्कार समारोह को राष्ट्रीय प्रयास के रूप में पुनर्गठित करना था।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह इस पुरस्कार समारोह को एक वार्षिक आयोजन के रूप में मनाना चाहते हैं जिससे कि एथलीटों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए उपलब्धियों का सम्मान हो और उन्हें उचित मान्यता मिल सके।
इस कार्यक्रम के तहत एक संगीत शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली बैंड और संगीतकार शामिल हुए। इसमें स्थानीय पसंदीदा कलाकारों के साथ भारत के गायक भी शामिल हुए।
मालदीव के राष्ट्रपति ने सऊदी खेल मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन तुर्की अल-फैसल को सऊदी खेलों को विकसित करने और उसके विजन 2030 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए "मालदीव स्पोर्ट्स अवार्ड" से सम्मानित किया।
आपको बता दें कि रैना 2011 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सी थे। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) फ्रेंचाइजी के साथ चार बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी भी जीती है। वह टी20 करियर में 6000 और साथ ही 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। आइपीएल में 5,000 रन तक पहुंचने वाले भी वे पहले खिलाड़ी हैं। उनके नाम चैंपियंस लीग टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।
इस बार उन्हें आइपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था जिसको लेकर क्रिकेट गलियारों में खूब चर्चा हुई थी।
रैना ने इस सम्मान के लिए सबका शुक्रिया कहा है और कहा कि वर्ल्ड लेवल में देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। इस अवार्ड समारोह को आयोजित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।