केजरीवाल की गिरफ्तारी पर इस दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई; हाईकोर्ट ने झटका दिया तो विरोध में यहां पहुंचे, दिल्ली CM का क्या होगा?
Supreme Court To Hear Delhi CM Arvind Kejriwal Petition On This Date
Kejriwal in Supreme Court: दिल्ली शराब नीति घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर 15 अप्रैल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच द्वारा सुनवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कि, गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल की तरफ से 10 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी और उसी दिन जल्द सुनवाई की मांग की गई थी लेकिन उस दिन सुनवाई नहीं हो पाई।
दिल्ली हाईकोर्ट का कहना- गिरफ्तारी अवैध नहीं
दरअसल, 9 अप्रैल को को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर दिए गए अपने फैसले में कहा था कि शराब घोटाले (Liquor Policy Scam) में गिरफ्तारी वैध है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध नहीं ठहराया जा सकता। क्योंकि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के ईडी के पास पर्याप्त कारण थे। गिरफ्तारी के साथ-साथ हाईकोर्ट ने केजरीवाल की ईडी रिमांड को भी सही ठहराया था। हालांकि, केजरीवाल और उनकी पार्टी का कहना है कि ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी अवैध है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा- हमें राह मिलेगी
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अब जब हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं तो हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा। सौरभ ने कहा कि, संजय सिंह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से राह दिखाई, उसी तरह से अरविंद केजरीवाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट कोई नई राह दिखाएगा।
BJP ने साधा निशाना
केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि महंगे-महंगे वकीलों पर करोड़ों रुपये खर्च करके अरविंद केजरीवाल माहौल तो बना सकते हैं लेकिन सच्चाई नहीं बदल सकते। सच्चाई ये है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला किया है।
1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल
मालूम रहे कि, ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। वहीं गिरफ्तारी के बाद ED ने 22 मार्च को केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा था। इसके बाद केजरीवाल की रिमांड दोबारा 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई। वहीं 1 अप्रैल को कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। जिसके बाद से वह पिछले 9 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ईडी ने केजरीवाल को बताया है सरगना
शराब घोटाले को लेकर ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट में बयान देते हुए हाल ही में कहा था कि, अरविंद केजरीवाल मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। वह सरगना हैं। ईडी का कहना था कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से अर्जित किए गए पैसे गोवा चुनाव में भी इस्तेमाल किए गए। हवाला के जरिये लगभग 45 करोड़ रुपये गोवा चुनाव के लिए पहुंचाए गए। इसके अलावा शराब घोटाले के पैसे केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किए गए हैं।