Supreme Court stay on Bikram Singh Majithia Arrest

Bikram Singh Majithia News: सुप्रीम कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया पर उठाया यह बड़ा कदम, पंजाब सरकार को यह निर्देश

Bikram Singh Majithia News

Bikram Singh Majithia News

Bikram Singh Majithia News : ड्रग्स केस में फंसे अकाली दल के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) पर अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है| दरअसल, बिक्रम मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है| वीरवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्देश जारी करते  हुए बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है| सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से सोमवार 31 जनवरी तक कोई कठोर कदम नहीं उठाने को कहा है| बतादें कि, सुप्रीम कोर्ट 31 जनवरी को मजीठिया के मामले में सुनवाई करेगा|

हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का रुख ...

ध्यान रहे कि, बिक्रम मजीठिया ने ड्रग्स केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी| जहां, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बिक्रम मजीठिया  को राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी थी और बाद में एक बार फिर अग्रिम जमानत की समयसीमा को बढ़ा दिया था लेकिन यह समयसीमा खत्म होने के बाद जब फिर से बिक्रम मजीठिया ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई तो हाईकोर्ट ने इस अर्जी को निरस्त कर दिया| हालांकि, हाईकोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को इतनी राहत जरूर दी कि सुप्रीम कोर्ट में जाने तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी| जिसके बाद बिक्रम मजीठिया ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया|

मोहाली में हुआ था केस दर्ज...

बतादें कि, पंजाब में हाल ही में अचानक से ड्रग्स केस में बड़ी कार्रवाई की गई थी| बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 25/27A/29 में मोहाली में FIR दर्ज हुई थी| जिसके बाद बिक्रम सिंह मजीठिया पर गिरफ्तारी के बादल मंडरा गए थे| वहीं, ड्रग्स केस दर्ज होने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया का अता-पता नहीं था| जिसको देखते हुए उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था| फिलहाल, गिरफ्तारी से बचने के लिए बिक्रम सिंह मजीठिया ने अंडरग्राउंड होकर ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था| जहां से उन्हें बड़ी राहत मिली|

यह भी पढ़ें - Punjab में कई IPS और PPS अफसरों को दी गई नई पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट