सुप्रीम कोर्ट का पंजाब सरकार पर सख्त रुख; इस मामले पर लगा दी क्लास, कोर्ट ने कहा- FIR के आगे कुछ होता भी है कि नहीं, हमें तो चिंता हो रही है
Supreme Court on Punjab Government
Supreme Court on Punjab Government : सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगी है| दरअसल, पंजाब में नकली और अवैध शराब के कारोबार (Illegal Liquor in Punjab) पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार पर नाराजगी जताई और बेहद सख्त लहजे में इस ओर ख़ास ध्यान देने की बात कही| इस मामले पर अब अगली अहम सुनवाई सोमवार को होगी| सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से इस संबंध में विस्तृत विवरण के साथ हलफनामा दाखिल करने को कहा है|
FIR के आगे कुछ होता भी है कि नहीं, हमें तो चिंता हो रही है
बतादें कि, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पंजाब सरकार (Punjab Government) से कहा कि ऐसे मामलों में क्या सिर्फ FIR ही दर्ज की जा रहीं हैं या इसके आगे भी कुछ हो रहा है? हमें बताइए, पंजाब सरकार ने अबतक क्या कारगर एक्शन लिया है? सुप्रीम कोर्ट ने यहां यह भी साफ कर दिया कि उसे A सरकार या B सरकार से कोई लेना-देना नहीं है| सरकार किसी की भी हो|
पंजाब की हर गली में शराब की भट्टी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज पंजाब की हर गली में शराब की भट्टी है| पंजाब में ड्रग्स और शराब की समस्या गंभीर मुद्दा बना हुआ है और यह मुद्दा और ज्याद गंभीर होता जा रहा है| हम यह देखते हुए बेहद चिंतित हैं| आप इसे हल्के में नहीं ले सकते| रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह एवं जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच सुनवाई कर रही है|