SC on Manipur Girls Nude Case| मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट का तल्ख रुख; कहा- सरकार ने एक्शन नहीं लिया तो फिर हम लेंगे

मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट का तल्ख रुख; कहा- सरकार ने एक्शन नहीं लिया तो फिर हम लेंगे, अब समय आ गया है, CJI चंद्रचूड़ बोले- हम बेहद दुखी हैं

 Supreme Court on Manipur Girls Nude Case

Supreme Court on Manipur Girls Nude Case

Supreme Court on Manipur Girls Nude Case: मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय के बीच पनपी हिंसा नंगी नुमाइश कर रही है। मणिपुर में युवतियों को सड़क पर नंगे घुमाने का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर पूरे देश का खून खौल उठा है। दिल तार-तार हो गया है। आलम यह है कि, मणिपुर की इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट भी बेहद दुखी है। सुप्रीम कोर्ट ने घटना का स्वता संज्ञान लिया है।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, मणिपुर में युवतियों को नग्न कर घुमाने का जो वीडियो सामने आया है वो वास्तव में परेशान करने वाला है। यह सब देखकर हम बेहद दुखी हैं। CJI चंद्रचूड़ ने तल्ख शब्दों में कहा कि, यह बिल्कुल अस्वीकार्य है, सांप्रदायिक झगड़े के क्षेत्र में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में उपयोग करना गलत है। अब समय आ गया है कि सरकार वास्तव में कदम उठाए और एक्शन ले। इस घटना को लेकर सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए। अब बहुत हुआ। हद पार चुकी है। CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि, अगर सरकार ने एक्शन नहीं लिया तो फिर हम लेंगे।

मणिपुर घटना पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

बतादें कि, मणिपुर घटना पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई भी करने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने घटना की सुनवाई अगले शुक्रवार को तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और मणिपुर सरकार से ये बताने को कहा है कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उन्होंने क्या कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार उनके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराये।

यह भी पढ़ें- देश बेइज्जत हो रहा, गुनहगारों को बख्शेंगे नहीं; मणिपुर की शर्मनाक घटना पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ये निर्देश