सुप्रीम कोर्ट का Youtube चैनल हैक; दिखाए जा रहे इस तरह के VIDEO, कोर्ट के वीडियो हुए गायब, चैनल का नाम भी बदला
Supreme Court Of India Youtube Channel Hacked Crypto Currency Videos Upload
Supreme Court Youtube Channel Hack: एडवांस टेक्नोलॉजी के इस दौर में हैकर्स किसी को भी नहीं बख्श रहे। चौंकाने वाली बात है कि, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के Youtube चैनल को भी हैक कर लिया गया है। दरअसल, शुक्रवार दोपहर जब यूट्यूब प्लेटफार्म पर सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक चैनल पर जाने की कोशिश की गई तो इस दौरान चैनल बदला हुआ दिखा।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की जगह चैनल का नाम Ripple लिखा दिखा। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई वाले वीडियो भी चैनल से गायब दिखे। उन वीडियोज़ की जगह चैनल पर अमेरिकी कंपनी के क्रिप्टोकरेंसी के ऐड वीडियो शो हो रहे थे। यानि सुप्रीम कोर्ट के चैनल को हैक कर लिया गया और उसमें बदलाव करके क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने की कोशिश की गई।
ऐसा दिख रहा चैनल
सुप्रीम कोर्ट का चैनल कहां से हुआ हैक?
सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को कहां से हैक किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, सुप्रीम कोर्ट का टेक्निकल स्टाफ इस संबंध में अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार से भी इस हैक के बारे में जांच की जा रही है। चैनल में अपने-आप इस बदलाव को लेकर Youtube के प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है। जिसके बाद यूट्यूब भी चैनल को सामान्य करने में लगा हुआ है।
अभी तक किसी ने भी इस हैकिंग की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल कई जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर हैकर्स ने ये हमला कहां से बैठकर किया है। बता दें कि, देश की सबसे बड़ी अदालत संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई को यूट्यूब चैनल पर लाइव करती है।
2018 में हैक हुई थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट
इससे पहले 2018 में भी हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था, उस दौरान भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि आखिर हैकर्स ने कहां से बैठकर सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक किया है। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब पर हैकर्स का ये हमला चिंता जनक है। सुप्रीम कोर्ट के पास कई बड़े मामलों की सुनवाई से जुड़े दस्तावेज होते हैं। ऐसे में अगर हैकर्स ने यूट्यूब की तरह ही दूसरी एससी की साइट पर भी अटैक किया तो उन दस्तावेजों के भी लीक होने का खतरा बढ़ सकता है।