Supreme Court Decision: लोन लेने वालों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; बैंक अब नहीं कर सकते ये काम

लोन लेने वालों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; बैंक अब नहीं कर सकते ये काम, जानिए क्या हुआ?

Supreme Court Decision on Banks and Loan Takers

Supreme Court Decision on Banks and Loan Takers

Supreme Court Decision on Banks and Loan Takers: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बैंक से लोन लेने वालों पर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों को हिदायत दी है कि जब तक लोन लेने वालों का पक्ष नहीं सुन लिया जाता तब तक उन्हें फ्रॉड घोषित नहीं किया जाएगा। बतादें कि, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बड़ा फैसला सुनाया।

बेंच ने फैसला देते हुए कहा कि, ये एक तरह से लोन लेने वालों को ब्लैक लिस्ट में डालने के जैसा है। उनके लिए भविष्य में लोन के रास्ते बंद हो जाते हैं। उनके सिबिल पर गंभीर असर पड़ता है। इसलिए बैंकें इस काम में जल्दबाजी न दिखाएं। ऐसा काम करने से पहले लोन लेने वाले वालों के पक्ष को सुनना भी जरूरी है। आप किसी को पक्ष सुने बिना फ्रॉड घोषित नहीं कर सकते।

बेंच ने कहा कि, प्राकृतिक न्याय का भी यही सिद्धांत है कि कोई भी व्यक्ति बिना सुनवाई के अपराधी घोषित नहीं किया जा सकता। प्रत्येक व्यक्ति को सुनवाई का मौका मिलता है। दरअसल, कई लोग ऐसे होते हैं जो लोन ले लेते हैं लेकिन बाद में किसी बड़ी हानि या मजबूरी बस लोन भरने में वास्तविक रूप से असमर्थ रहते हैं। ऐसे में यह फैसला उनके लिए राहत देने वाला है।

यह भी पढ़ें- सावधान! चंडीगढ़ में कोरोना पर एडवाइजरी जारी; स्वास्थ्य विभाग ने कहा- मामले बढ़ रहे हैं, इन हिदायतों का सख्ती से पालन करें



Loading...