खिनौरी बॉर्डर पर हुई युवक की मौत को लेकर एवं किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों का समर्थन किया
Youth at Khinauri Border
Youth at Khinauri Border: खिनौरी बॉर्डर पर हुई युवक की मौत को लेकर एवं किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों का समर्थन करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों एवं ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा की अगुवाई में मनीमाजरा के हाउसिंग बोर्ड लाईट प्वाइंट पर जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल एवं चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की ने शिरकत की। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय किसानों ने हाथों में तख्तियां लेकर मोदी की केन्द्र सरकार एवं खट्टर की हरियाणा सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि पंजाब हरियाणा सीमा पर खिनौरी में किसान युवक शुभ करण सिंह की मौत हुई है जो इस युवक की मौत के जिम्मेदार हैं उन पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ही देश के अन्नदाता किसानों के साथ है। चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने किसान युवक शुभ करण सिंह की मौत की घटना को निंदनीय बताया और कहा की घटना स्थल की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के अन्नदाता, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे। भाजपा की केन्द्र सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है. अपनी मांग को लेकर दिल्ली जाने वाले किसानों को जबरन रोका जा रहा है. शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों ने कहा है कि देश के अन्नदाता किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए, सबसे प्रमुख मांग ये है कि 2020 में हुए किसान प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों पर केस दर्ज किए गए थे, उन्हें रद्द कर दिया जाए. स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू किया जाए और लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाए. इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लों,पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा, प्रदेश सचिव रामेश्वर गिरी,प्रदेश सचिव संजय भजनी, ब्लॉक अध्यक्ष मतलूब खान मत्ता ,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनोज लुबाना,यादविंदेर मेहता,राजीव मोदग़िल सोनू, अनवरुल हक्क,के आर महाजन,मलकीत सिंह,फतेह सिंह,कुलवंत जग्गा, एस एस परवाना,हरीश कुमार,साहिल बंसल,जैलदार, साधु , कंचन,रईस अहमद,शाम सिंह, बुआ सिंह, कमलजीत बिल्ला,मोहिंदर सिंह,सुमंजीत कौर, गायत्री देवी ,एडवोकेट लखमीर सिंह, अजय गुप्ता,जगविंदर सिंह, जगदीप बग्गा,जतिंदर सैनी, भारत भूषण,प्रदीप पंडित,मोहसीन्न सलमान,राजिंदर रांझा,शमीम अहमद ,इमरान मंसूरी, रमन सेठ बलवंत सिंह बंता,तेजा जैलदार अरुण विशिष्ट,राम प्रकाश चौधरी, शामलाल मोड़, हरभजन सिंह, नेत राम राणा,आदि शामिल हुए।
यह पढ़ें:
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व आम आदमी पार्टी का गठबंधन बिल्कुल बेमेल व अनैतिक गठबंधन
निरंकारी मिशन द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन‘ परियोजना का दूसरा चरण