Supplier nabbed with 405 boxes of illicit liquor in Chandigarh

चंडीगढ़ में 405 बॉक्स अवैध शराब के साथ सप्लायर काबू

Sharab-Box

Supplier nabbed with 405 boxes of illicit liquor in Chandigarh

अर्थ प्रकाश/रंजीत शम्म्मी 

Supplier nabbed with 405 boxes of illicit liquor in Chandigarh : चंडीगढ़। यूटी पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (District Crime Cell) ने अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा के जिला सिरसा के रहने वाले 24 वर्षीय अनमोल गोदारा (Anmol Godara) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में एक हरियाणा नंबर के ट्रक से 405 अलग अलग ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद की है। वहीं पुलिस ने मामले में धारा 420 ,120 बी आईपीसी एवं 61-1-14 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध शराब के आपूर्तिकर्ता को पकडऩे के लिए  एक टीम गठित की गई है। 

पुआल की परत के नीचे छिपाए थे शराब के बॉक्स  / Liquor boxes were hidden under a layer of straw

विश्वस्त सूत्रों की जानकारी के अनुसार 05/06 जनवरी 2023 की दरमियानी रात को इंडस्ट्रीएल एरिया फेज दो (Industrial Area Phase II) स्थित एक प्लॉट से रात करीब 12.05 बजे एक हरियाणा नंबर का ट्रक पुलिस पार्टी की ओर आता देख। पुलिस पार्टी ने टॉर्च की मदद से ट्रक को रुकने का इशारा किया। तभी ट्रक का चालक रुक गया और पुलिस अधिकारियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। जांच करने पर पाया गया कि ट्रक में चावल की पुआल की परत के नीचे अवैध शराब भरी हुई थी और गिनती के बाद विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब (illegal liquor of different brands) की 405 पेटी (4860 बोतल प्रत्येक 750 मिली) बरामद की गई। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई करता था और यह उसका तीसरा राउंड है। यह भी पता चला कि इस गठजोड़ में चंडीगढ़ का एक शराब कारोबारी शामिल है।  इसलिए आरोपी को शुक्रवार कोर्ट में पेश कर पुलिस जांच के लिए रिमांड हासिल कर सकती है।

 

ये भी पढ़ें ...

चंडीगढ़ में दो थाना प्रभारियों को उनकी टीम के साथ सराहनीय कार्य के लिए किया डीजीपी ने सम्मानित

 

 

ये भी पढ़ें ...

जैन केंद्र सरकार के फैसले के बाद जैन समाज ने रोष मार्च किया स्थगित