बंद फैक्ट्री में नशीले प्रतिबंधित दवाओं व सिरप के एक सप्लायर को पकड़ा
- By Arun --
- Wednesday, 19 Apr, 2023
Supplier arrested for selling the narcotic banned drugs
सिरमौर:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा पुलिस थाने के तहत पुलिस टीम ने बंद फैक्ट्री में नशीले प्रतिबंधित दवाओं व सिरप के एक सप्लायर को पकड़ा है। माजरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अमरगढ़ में बंद पड़ी एप्पल फील्ड फैक्ट्री में एक व्यक्ति कुछ समय से प्रतिबंधित नशीली दवाओं और प्रतिबंधित नशीले सिरप बेच रहा है।
मंगलवार रात जैसे ही पुलिस टीम बंद पड़ी फैक्ट्री जांच के लिए पहुंची। तो फैक्ट्री के अंदर राजीव कुमार मौके पर मिला। पुलिस जांच में पता चला कि राजकुमार ने काफी समय से बंद फैक्ट्री को किराए पर लिया हुआ है। बता दें कि राजीव हरियाणा का रहने वाला है।
फिर से शुरू किया नशे का कारोबार
बता दें कि आरोपी राजीव कुमार 2019 में भी नशीली दवाओं की तस्करी में गिरफ्तार किया गया था। जिसके कुछ समय बाद में जमानत पर रिहा हुआ था। अब एक बार फिर दोबारा से उसने नशीली दवाओं का काम शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने जब बंद फैक्ट्री के रूम की गैलरी के ऊपर जांच की, तो पांच खुली हुई गाता पेटी और 8 सील बंद पेटियों में 100 एमएल की 1150 शीशियां नशीली प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट क्लोरफेनिरामाइन मैलेट सिरप कफलोक पाई गई। इसके उत्पादन तथा इसकी एक्सपायरी डेट 2019 लिखी हुई थी।
पुलिस कर रही है पूछताछ
माजरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह सिरप कहां से लाता है तथा क्षेत्र में किसको बेचता है। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने अमरगढ़ में बंद पड़ी फैक्ट्री से प्रतिबंधित सिरप के साथ आरोपी राजीव कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस इस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पूछताछ कर रही है। आरोपितों से इस पूरे रैकेट के बारे में पता लगाया जा रहा है।