सुपर कॉप शिवदीप लांडे आये रंग में, सोशल मीडिया बनेगी गले की हड्डी
सुपर कॉप शिवदीप लांडे आये रंग में, सोशल मीडिया बनेगी गले की हड्डी
सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले पर दर्ज हुआ एफआईआर
सहरसा (बिहार) : सोशल मीडिया पर गलत वीडियो और सूचना डालकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कोसी रेंज के डीआईजी सुपरकॉप शिवदीप लांडे ने बड़ी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। कोसी रेंज के डीआइजी शिवदीप लांडे ने सहरसा एसपी लिपि सिंह के वेश्म में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के सहारे फर्जी वीडियो प्रसारित कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा के मौके पर सहरसा जिले के पतरघट के लहौना गाँव में एक समुदाय विशेष के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के उसी बड़े पैमाने पर वायरल कराया गया। यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है। शुरुआती जाँच के बाद यह पता चला है कि लहौना में ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है। उक्त वीडियो को प्रशांत कुमार झा नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीआइजी ने कहा कि यह वीडियो 4100 लोगों तक कैसे पहुँच गया। इस वीडियो को शेयर करने वाले 76 लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। सहरसा में एसपी लिपि सिह के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिवदीप लांडे ने बताया कि आरोपी द्वारा यह वीडियो सीएम को टैग करते हुए पोस्ट कर पूछा गया था कि क्या यही सुशासन है ? डीआइजी ने कहा कि इस वीडियो में उनका और एसपी लिपि सिंह का भी नाम शामिल किया गया, इसलिए इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जाँच की गई । उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी तरह से सौहार्द बिगाड़ने के लिए अगर कोई भी फर्जी वीडियो डालेगा, तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआइजी ने कहा कि जाँच के दौरान एसपी द्वारा लहौना के लोगों से सघन पूछताछ की गई। ग्रामीणों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार ही नहीं बल्कि खारिज किया है। डीआइजी ने कहा कि इस तरह का भ्रामक वीडियो से विधि- व्यवस्था की समस्या होने की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने इसे काफी गंभीरता से लिया है और आगे भी यह गम्भीरता बनी रहेगी। श्री लांडे ने यह भी साफ कर दिया कि समाज में जातीय और धार्मिक विद्वेष भड़काने की सनक रखने वाले लोग सतर्क और होशियार रहें। अपने फेसबुक वॉल से इस घटना का जिक्र करते हुए शिवदीप वामन राव लांडे ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि चार दिन पूर्व सरस्वती पूजा के दौरान मेरे कार्य सीमा अधीन क्षेत्र को नामंकित कर सामाजिक संतुलन को बिगाड़ने को ध्यान में रख, किसी व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया के हवाले से एक पोस्ट साझा किया, जो की पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद दावे कर रहा था। ऐसे किसी भी कृत को मैं स्वीकार नहीं करूँगा और आज सहरसा जिला पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज किया है।
सोशल मीडिया आज एक दो धारी हथियार है, जिम्मेदारी और समझदारी से इसका प्रयोग करें।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह