पूरी हुई आईपीएल 2025 के लिए सनराइज हैदराबाद की टीम जाने कौन-कौन है इस टीम में शामिल
SRH Team 11: पिछले सीजन में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड तोड़ने वाले और इस फॉर्मेट की बल्लेबाजी शैली को फिर से परिभाषित करने वाली टीम बनने के बाद सनराइज हैदराबाद में आईपीएल 2025 के नीलामी में भी अपना आक्रामक रुक जारी रखा। 45 करोड रुपए के अपने पर्स में से उन्होंने जेद्दा में मेगा नीलामी के दो दिनों के दौरान 15 खिलाड़ियों को खरीदने पर 44.80 करोड़ खर्च कर दी है। इन 15 खिलाड़ियों में से देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन-कौन टीम 11 बनता है।
कौन है सनराइज हैदराबाद का सबसे महंगा खिलाड़ी
सनराइज हैदराबाद के लिए दो दिनों की मेगा एक्शन में सबसे बड़ी बोली विकेटकीपर ईशान किशन के लिए लगी। जिसके लिए उन्होंने कड़ी टक्कर दी और 11.35 करोड रुपए की बोली लगाई गई। सनराइज हैदराबाद ने अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत बनाने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हर्शल पटेल पर भी खूब पैसा खर्च किया। अभी भी बल्लेबाजी में दबदबा रखने वाली टीम इंपैक्ट प्लेयर निग़म की मदद से सनराइज हैदराबाद एक बार फिर से मजबूत टीम बन सकती है अगर खिलाड़ी पिछले सीजन की तरह ही अपना प्रदर्शन जारी रखें तो।
कौन कौन है टीम 11 में शामिल
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, पार्ट कमेंट्स, राहुल चहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जांपा आदि सनराइज हैदराबाद के 11 खिलाड़ी हैं। इसके अलावा अर्थव तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्राइडेन कॉर्स, कमेन्दु मेडिसिंस, अनिकेत वर्मा और ईशान मलिंगा यह खिलाड़ी भी सनराइज हैदराबाद की टीम में शामिल है।