हरियाणा के सन्नी ने नालागढ की कोर्ट से भागकर बचाई जान, सभी हमलावर फायरिंग के बाद हुए फरार
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

हरियाणा के सन्नी ने नालागढ की कोर्ट से भागकर बचाई जान, सभी हमलावर फायरिंग के बाद हुए फरार

हरियाणा के सन्नी ने नालागढ की कोर्ट से भागकर बचाई जान

हरियाणा के सन्नी ने नालागढ की कोर्ट से भागकर बचाई जान, सभी हमलावर फायरिंग के बाद हुए फरार

 नालागढ़ / बीबीएन, पवन / रितिक
पुलिस स्टेशन की कुछ दूरी पर हरियाणा नंबर की बाइक को सड़के भी बीच छोड़कर आरोपी दो हुए फरार हरियाणा की 2 गेंदों की लड़ाई पहुंची नालागढ़ घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे एरिया को कर दिया है सील पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगहों पर भेजी गई है टीमें सड़क के आसपास लगे हुए सीसीटीवी को भी खंगालने में लगी हुई है पुलिसदिनदहाड़े कोर्ट परिसर में चली गोलियों से पूरा नालागढ़ शहर दहला लोगों में बना हुआ है डर का माहौल
 देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के कोर्ट परिसर में एक पेशी पर लाए गए सन्नी नाम के आरोपी पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है आपको बता दें कि सन्नी नाम का आरोपी जोकि खेड़ा में एक मर्डर हुआ था उसमें आरोपी है और उसे कंडाघाट जेल से पुलिस की सुरक्षा के बीच नालागढ़ कोर्ट में पेशी पर लाया जा रहा था जैसे ही सनी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ और परिसर की सीढ़ियों में पहुंचा तो पीछे से आधा दर्जन के करीब हमलावरों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।इस बीच सनी की सुरक्षा सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए उसे आरोपियों की गोली से बचा लिया आपको बता दें कि अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद एक बाइक पर सवार होकर जैसे ही दो आरोपी भागने लगे तो पुलिस थाना से कुछ दूरी पर वह बाइक को सड़क के बीच छोड़कर फरार हो गए और आरोपियों द्वारा वहां पर भी हवाई फायरिंग की गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लिया और मौके पर डीएसपी नालागढ़ अमित यादव पहुंचे जिनके द्वारा पूरे क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपको बताँ दें कि खेड़ा हत्याकांड मामले में आरोपी है और उसे कंडाघाट जेल से नालागढ़ कोर्ट में पेशी पर लाया जा रहा था और जैसे ही नालागढ़ की कोर्ट परिसर की सीढ़ियों पर सनी आता है और उसके बाद उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो जाती है गनीमत यह रही कि इसमें सुरक्षाकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को हमलावर उसे बचाया गया। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बारे में बार एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि कोर्ट परिसर में एक के बाद एक अपराधियों को पेशी पर लाया जाता है और उसके पहले भी कई बार ऐसी गोली कांड की घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा कोर्ट परिसर में कोई भी किसी भी प्रकार का सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है जिसके चलते आए दिन ऐसी वारदातें बढ़ती जा रही है।
बार एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द नालागढ़ कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए ताकि कोर्ट में काम करने वाले वकील व अन्य और अपने काम करवाने वाले लोगों की सुरक्षा की जा सके। इस गोलीकांड के बारे में जब हमने डीएसपी नालागढ़ अमित यादव से बातचीत कि तो उन्होंने बताया खेड़ा हत्याकांड मामले में सनी नाम का शख्स आरोपी है और उसे पेशी के लिए कंडाघाट जेल से नालागढ़ कोर्ट में लाया गया था और नालागढ़ कोर्ट की सीढ़ियों पर ही उसके ऊपर फायरिंग की गई उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और अलग-अलग टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों पर भेजी गई है।
उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा है कि कोर्ट परिसर में कैमरे को लेकर एसडीएम नालागढ़ से मिलकर वह कोर्ट परिसर में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगें। आपको बता दें कि खेड़ा गोली कांड मामले में आरोपी की गैंग व एक अन्य गैंग के बीच विवाद चल रहा है जिसके चलते पहले एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जांच की जा रही है।
लेकिन अब दूसरी गैंग के लोग आरोपी को जान से मारने के लिए नालागढ़ कोर्ट परिसर में आते ही उसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर देते हैं जिसमें पुलिस की मदद से आरोपी को बचाया गया।
यहाँ सबसे बड़ा सवाल यही है कि कानून व्यवस्था का नालागढ़ में क्या हाल है और क्या गैंगस्टरों को किसी कानून का डर नहीं रह गया है जो कि इस तरह की गोली कांड की घटनाओं को दिनदहाड़े वो भी कोर्ट परिसर के बाहर अंजाम दे रहे हैं।
आपको बता दें कि नालागढ़ का कोट ऐसा कोर्ट है जहां तक पर आज तक प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का कोई सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगाया गया है और इस तरह की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं बार एसोसिएशन के सदस्यों की बात की जाए या फिर स्थानीय लोगों की बात की जाए तो पूरा शहर इस गोलीकांड के बाद खौफ में जी रहा है और अपने आप को असुरक्षित मान रहा है लोगों ने सरकार व प्रशासन से जल्द कोर्ट परिसर के बाहर जहां सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग उठाई है वही कोर्ट परिसर के बाहर भी कड़ी सुरक्षा की मांग उठाई है ताकि ऐसी घटनाएं ना हो सके अब देखना यही होगा कि कब सरकार और प्रशासन लोगों की सुरक्षा के चलते कड़े इंतजाम करते हैं और कब लोग ऐसी घटनाओं के चलते डर के साए से बाहर आते हैं