'ढाई किलो के हाथ की ताकत अब साउथ देखेगा', 'जाट' बनकर दहाड़े सनी देओल, देखें ट्रेलर

'ढाई किलो के हाथ की ताकत अब साउथ देखेगा', 'जाट' बनकर दहाड़े सनी देओल, देखें ट्रेलर

Jaat Trailer Launch

Jaat Trailer Launch

जयपुरJaat Trailer Launch: फिल्म अभिनेता सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म जाट का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए सोमवार (24 मार्च) को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में सनी देओल की आने वाली फिल्म 'जाट' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. वीर तेजाजी महाराज की जयकारो और हूटिंग के साथ ट्रेलर लॉन्च हुआ. सनी देओल की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार और निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी भी मौजूद रहे.

गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित एक्शन से भरपूर फिल्म 'जाट' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोमवार को जयपुर के प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा में लॉन्च किया गया. फिल्म अभिनेता सनी देओल की एक झलक पाने के लिए सैकड़ो की संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ी. फिल्म में सनी देओल को उग्र 'जाट' के रूप में दिखाया गया है, जो अपने खतरनाक दुश्मनों रणदीप हुड्डा 'राणातुंगा' और विनीत कुमार सिंह 'सोमुलु' से मुकाबला करते हैं. जयपुर में ट्रेलर लॉन्च में मुख्य अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी, और प्रोड्यूसर नवीन येर्नी और टी.जी. विश्व प्रसाद ने शिरकत की. जैसे ही सनी देओल मंच पर आए, भीड़ जोश से झूम उठी, और उनके लिए जमकर हूटिंग की.

फिल्म अभिनेता सनी देओल के राजमंदिर पहुंचते ही फैंस ने तेजाजी महाराज के जयकारे लगाए. इस दौरान सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' के डायलॉग भी दर्शकों के सामने बोले. सनी देओल ने फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा, 'मैं जाट हूं जाट, सर काटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता. इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब इसकी ताकत साउथ देखेगा.' इसके बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

सनी देओल ने कहा, 'पिछली बार मैं फिल्म 'गदर 2' के लिए जयपुर आया था. आप सभी का बहुत प्यार मिला. इस बार फिल्म 'जाट' के लिए आया हूं. मुझे यकीन है फिल्म 'जाट' आपको बहुत पसंद आएगी. इस बार भी आपका बहुत सारा प्यार मिलेगा.' वहीं, रणदीप हुड्डा ने कहा, 'फिल्म जाट में किसी भी तरह का रोल मिलता है तो मैं जरूर करता. जाट कम्युनिटी का एक ही जाट है और वह मेरे भाई सनी देओल है.'

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने कहा, 'बचपन में मैंने सनी सर की फिल्में 'घातक', 'जीत' और कई अन्य देखी थीं. जब मैंने 'दामिनी' देखी, तो मैंने सोचा कि पुराना सनी देओल बड़े पर्दे पर वापस लाना चाहिए. अब जब मैं उन्हें डायरेक्ट कर रहा हूं, तो मैं बहुत खुश हूं. मैंने कभी भी इतने विनम्र और प्यारे स्टार को नहीं देखा.'

उन्होंने कहा, 'मैं आपको सर बहुत प्यार करता हूं, इसमें कोई शक नहीं कि वह कितने महान और बड़े एक्शन स्टार हैं, और मैंने इस फिल्म में अपने प्यार को सनी सर के लिए दर्शाया है." 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म में सैयामी खेर और रेजीना कासांद्रा भी मुख्य भूमिका में हैं, और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और माइश्री मूवी मेकर्स की ओर से प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के एक्शन सीन को अनल अरसु, राम लक्ष्मण और वेनकट ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि थमन एस की धड़कन से भरपूर साउंडट्रैक और ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमेटोग्राफी फिल्म की प्रभावशीलता को और बढ़ाती हैं.