तोप-गोलों के साथ फिर गरजेंगे सनी देओल; Gadar 2 के बाद अब Border 2 की अनाउंसमेंट, 27 साल पहले का वादा किया पूरा
Sunny Deol Officially Announces Border 2 After 27 Years Blockbuster Film
Sunny Deol 'Border 2': लोंगेवाला में भारत-पाक लड़ाई और मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका पर बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल, की घोषणा हो गई है। बॉर्डर फिल्म के मुख्य किरदार सनी देओल ने खुद फिल्म के सीक्वल यानि 'बॉर्डर 2' को लेकर जानकारी दी है। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर 'बॉर्डर 2' अनाउंसमेंट का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा है, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म, बॉर्डर 2...।'
फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में सनी देओल की आवाज
'बॉर्डर 2' को लेकर जो अनाउंसमेंट वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में फिल्म से जुड़ा कोई विजुअल नहीं है, सिर्फ बैकग्राउंड में सनी देओल की दमदार आवाज सुनाई देती है, साथ ही बॉर्डर फिल्म का म्यूजिक बजता है. वीडियो में सनी देओल कहते हैं- '27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा.. उसी वादे को पूरा करने.. हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने… आ रहा है.. फिर से…। इसके बाद बैकग्राउंड में फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं..' भी सुनाई देता है।
Ek fauji apne 27 saal purane waade ko pura karne, aa raha hai phirse.
India’s biggest war film, #Border2 ????????
Produced by Bhushan Kumar , Krishan Kumar, JP Dutta & Nidhi Dutta will be directed by Anurag Singh #TSeries #JPFilms pic.twitter.com/u1J7KtlHx8
फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज कब होगी?
सनी देओल ने जानकारी दी है कि, 'बॉर्डर' के सीक्वल यानि फिल्म 'बॉर्डर 2' को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूसर करने वाले हैं। जेपी दत्ता ने 1997 में 'बॉर्डर' डायरेक्ट की थी। लेकिन इस बार 'बॉर्डर 2' का डायरेक्शन अनुराग सिंह करेंगे। अनुराग इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' डायरेक्ट कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि, फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं की गई है। अक्तूबर से 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू की जा सकती है. वहीं अभी 'बॉर्डर 2' रिलीज डेट की जानकारी नहीं मिली है। चर्चा है कि 'बॉर्डर 2' को 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।
'बॉर्डर 2' में कौन से चेहरे नजर आएंगे?
27 साल पहले जब 13 जून 1997 को 'बॉर्डर' फिल्म रिलीज हुई थी तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सनी देओल के अलावा मुख्य किरदार में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा शेट्टी जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई दिए थे। लेकिन अब 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ कौन से चेहरे नजर आएंगे? इसकी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, कई बॉलीवूड चेहरों को लेकर चर्चा बनी हुई है।
लोगों को अब 'बॉर्डर 2' का बेसब्री से इंतजार
फिलहाल, अब जब 'बॉर्डर 2' की घोषणा हो गई है तो इसके बाद लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह 'बॉर्डर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि, बॉर्डर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पंसद आई थी। यह फिल्म लोगों के दिलों में ऐसी उतरी कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई। लोगों ने कई-कई बार 'बॉर्डर' फिल्म देखी और अभी भी जब कभी टीवी पर आती है तो देखने लग जाते हैं। इसके साथ ही 'बॉर्डर' फिल्म के सारे गाने भी हिट रहे। खासकर 'संदेशे आते हैं' और 'तो चलूं' जैसे गाने बहुत पसंद किए गए और आज तक सुने जाते हैं। आपको बता दें कि, तब बार्डर 10 करोड़ में बनी थी और इस फिल्म ने 66 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
Gadar 2 के पहले बनने वाली थी Border 2
बताया जाता है कि, फिल्म Gadar 2 के पहले Border 2 फिल्म बनने वाली थी। 2015 के आसपास इस फिल्म को बनाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन फिर सनी देओल के गिरते स्टारडम को देखते हुए फिल्म फ्लॉप होने का डर सता गया और इसके बाद फिल्म आगे नहीं बढ़ी। 'बॉर्डर' का सीक्वल जहां का तहां अटक गया। लेकिन जब इसी साल अगस्त में सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' ने ताबड़तोड़ कमाई की तो अब Border 2 को लाने का फैसला किया गया।
सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' ने की रिकॉर्ड कमाई
बता दें कि, सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' 11 अगसत 2024 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने तीन दिन में शानदार कमाई की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। वहीं 691 करोड़ रुपए के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ यह फिल्म 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। साथ ही इस फिल्म की रिलीज के बाद से सनी देओल का करियर फिर से रिवाइव हो गया। उन्हें फिल्में मिलने लगीं। उनके जो कर्जे थे तो चुक गए। वहीं जल्द ही सनी 'लाहौर 1947', 'बाप', 'सूर्या' और 'अपने 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।