सनी देओल हुए लापता... घरों, दीवारों, रेलवे स्टेशन और वाहनों के पीछे लगाए जा रहे पोस्टर, इन तस्वीरों के साथ देखिए पूरी खबर
Sunny Deol Missing Posters
Sunny Deol Missing Posters : बॉलीवुड के दमदार एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल लापता हो गए हैं| ऐसा लोगों का कहना है| दरअसल, अपने निर्वाचन क्षेत्र में सनी देओल की गैरमौजूदगी को देखते हुए उन्हें 'लापता' घोषित कर दिया गया है| लोग सनी देओल के लापता होने के पोस्टर्स घरों, दीवारों, रेलवे स्टेशन और वाहनों के पीछे चिपका रहे हैं| पोस्टर में सनी देओल की फोटो बीच में लगी हुई है| फोटो के ऊपर लिखा गया है 'गुमशुदा की तलाश' और फोटो के नीचे लिखा है- 'सनी देओल (सांसद गुरदासपुर)'|
सनी देओल से बेहद ज्यादा खफा हैं लोग
सनी देओल से लोग बेहद ज्यादा खफा हो गए हैं| सनी देओल के लापता होने के पोस्टर्स लगाने वालों का का कहना है कि सांसद बनने के बाद सनी देओल गुरदासपुर में दिख नहीं रहे हैं| ऐसा लगता है जैसे वह लापता हैं| लोगों ने कहा कि सनी देओल खुद को पंजाब का बेटा कहते थे लेकिन उन्होंने बेटे वाला कोई काम नहीं किया| सनी देओल ने निर्वाचन क्षेत्र में न तो कोई औद्योगिक विकास करने का कभी मन बनाया और न ही वह एमपी फंड आवंटित करके ला पाए| लोगों ने कहा कि यहां केंद्र सरकार की कोई योजना भी नहीं है। लोगों का कहना है कि अगर सनी देओल काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए|
2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था
ध्यान रहे कि, सनी देओल ने अपनी राजनीति का पहला चुनाव 2019 में लड़ा था| सनी देओल बीजेपी की टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा चुनाव के मैदान में कूदे थे और जीत हासिल की थी| तब उन्होंने यहां से कांग्रेस के सुनील जाखड़ (अब बीजेपी में) को हराया था| लेकिन अब माना जा रहा है कि सनी देओल का राजनीतिक करियर आगे नहीं बढ़ेगा| सनी 2024 में टिकट का दावा नहीं करेंगे| इससे स्थानीय भाजपा के उन नेताओं को मौका मिलेगा|
कहा जा रहा है कि अब जब सुनील जाखड़ बीजेपी में आ गए हैं तो उन्हें गुरदासपुर सीट से उतारा जा सकता है| वैसे भी सनी देओल न होते तो यहां से जीतना जाखड़ के लिए आसान होता। बरहाल , इस समय देओल को अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान देने की जरूरत है।