सनी देओल नहीं भर रहे 56 करोड़ का कर्ज; बैंक ने बंगला नीलाम करने का नोटिस अखबार में निकाला, गारंटर में धर्मेंद्र का नाम
Sunny Deol Loan Bank Notice Juhu Bungalow To Be E-Auctioned
Sunny Deol Loan Bank Notice: फिल्म गदर-2 को लेकर चर्चाओं में शुमार बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के सामने बड़े संकट की स्थिति आ गई है। सनी देओल का मुंबई के जुहू में स्थित बंगला नीलाम होने जा रहा है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बंगला नीलाम करने का नोटिस अखबार में निकाल दिया है। बैंक के नोटिस के अनुसार, सनी देओल पर करीब 56 करोड़ रुपये का कर्ज और ब्याज बकाया है। लेकिन सनी देओल बैंक के इस बड़े कर्ज की अदायगी नहीं कर रहे हैं। इसलिए कर्ज की रिकवरी को लेकर मुंबई के जुहू में स्थित सनी देओल का सनी विला बैंक द्वारा नीलाम किया जाएगा। बता दें कि, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने नोटिस में नीलामी प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी दी है। नीलामी की रिजर्व प्राइस, ईएमडी, बिड और तारीख-डेट क्या रहेगी? यह सब बताया गया है।
सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी की जाएगी
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नोटिस के मुताबिक, लगभग 56 करोड़ का बकाया न चुकाने पर एक्टर सनी देओल के जुहू बंगले की 25 सितंबर को ई-नीलामी की जाएगी। नोटिस में बताया गया कि, अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के 55,99,80,766.33 रुपये उधार हैं और ब्याज भी है। कर्ज के इस मामले में सनी देओल जहां कर्जदार हैं और वहीं वह खुद गारंटर भी हैं। हालांकि, सनी द्वारा बैंक से लिए गए इस कर्ज पर गारंटर के तौर पर धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है।
लोग बोले- गदर-2 की कमाई को देख बैंक ने खेला कर दिया
सनी देओल पर बैंक कर्ज और उनके बंगले की नीलामी का यह नोटिस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। अधिकतर लोगों का कहना है कि, बैंक ने सही टाइम देखकर खेला कर दिया। क्योंकि सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने खूब पैसा कमा लिए हैं और ऐसे में जाहिर सी बात है कि सनी देओल ने फिल्म के लिए फीस अच्छी-ख़ासी ली होगी। लोगों ने कहा कि, सनी देओल बैंक का कर्ज अब तो भर ही सकते हैं। बता दें कि, 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर-2 सिनेमाघरों में दर्शकों की आंधी लाए हुए है। फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ऐसी ताबड़तोड़ कमाई अभी भी जारी है।
मालूम रहे कि, 2001 में फिल्म गदर रिलीज हुई थी। उस वक्त भी गदर काफी सुपरहिट रही। फिल्म में भारत-पाकिस्तान बंटवारे की कहानी दिखाई गई थी। वहीं बंटवारे की इस कहानी में प्रेम कथा दिखाई गई थी। वहीं अब करीब दो दशक बाद गदर का सीक्वेल यानि पार्ट-2 आया है। फिल्म Gadar 2 में भारत-पाकिस्तान की कहानी दिखाई जा रही है। फिल्म में भारत के प्रति जो जज्बा दिखाया गया है वह रग-रग में जोश भरता है।