स्टेज पर रहने वाला ये रावण पिछले कई सालों से खुद ही डिजाइन करते आए है अपनी ड्रेस, असली जिंदगी में श्री राम के आदर्शों को मानते है 
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

स्टेज पर रहने वाला ये रावण पिछले कई सालों से खुद ही डिजाइन करते आए है अपनी ड्रेस, असली जिंदगी में श्री राम के आदर्शों को मानते है 

Sunil Sharma As Raavan character

Sunil Sharma As Raavan character in real life he follows the ideals of Shri Ram.

अर्थ प्रकाश: करमजीत परवाना  
चंडीगढ़: स्टेज पर रावण और असल जिंदगी में श्री राम के आदर्शों को मानते हुए समाज सेवा व लोगों को प्रेरित करने के काम करता हूं। यह कहना है सेक्टर 17 में हो रही रामलीला क्लब में 46 सालों से अभिनय करने वाले व ट्राइसिटी के नंबर वन रावण के नाम से सम्मानित सुनील शर्मा (Sunil Sharma) का, जिन्होंने अर्थ प्रकाश की टीम से खास मुलाकात में जहां अपने अभिनय के अनुभवों को साझा किया, वहीं रामलीला के कलाकारों के साथ शहरवासियों को भी रामलीला में अधिक अधिक सहयोग देने की अपील की। सुनील शर्मा ने बताया कि उन्होंने श्री राम लीला कमेटी परेड ग्राउंड से वर्ष 1978 में जुड़ गए थे। उस समय उन्होंने श्री राम के भाई शत्रुघ्न के किरदार निभाया था। वहीं से उन्हें रामलीला में लगन लग गई। कई साल शत्रुघ्न का रोल करने के बाद उन्होंने काफी पवन पुत्र हनुमान जी का किरदार निभाया। अनुभव के साथ कमेटी ने उन्हें रामलीला के अन्य पात्रों के किरदार को निभाने का भी जिम्मा दिया।

पिछले 16 साल से कर निभा रहे लंकेश का किरदार
सुनील शर्मा (Sunil Sharma) ने बताया कुछ समय उन्होंने राम लीला में महाराज दशरथ का किरदार निभाया, परंतु 2006 में उनके क्लब के रावण का किरदार निभाने वाले मोहिन्दर पुरी अचानक से देहांत हो गया। जिसके बाद क्लब के निर्देशक सुरेश बक्शी ने उन्हें रावण का किरदार करने की जिम्मेदारी दी। तब से वो लगातार स्टेज पर रावण का किरदार निभा रहे है। इन 16 सालों में उन्हें अपने अभिनय के लिए ट्राइसिटी के नंबर वन रावण की उपाधि के साथ, पूर्व राज्यपाल पंजाब वीपी सिंह बदनौर द्वारा, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा, नगर निगम व अलग-अलग संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया। 

Shardiya Navratri 2022 Day 8: नवरात्रि के आठवें दिन होती है महागौरी की पूजा, जानें महागौरी की पूजाविधि, मंत्र और महत्व…

लोगों को प्रेरित करने के लिए करते है काम 
उन्होंने बताया कि बेशक वो स्टेज पर रावण का किरदार निभाते है, परंतु असल जिंदगी में वो श्री राम के आदर्शों का मनाने वाले हैं। इसलिए लोगों को समाजसेवा करने व अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित करने के लिए कभी वो प्रशासन के साथ मिलकर, कभी निगम के साथ मिलकर तो कभी शाॅर्ट फिल्म के जरिए वो लोगों तक अपनी बात पहुंचाते है। अक्सर वो रक्तदान करते हुए रावण की वेशभूषा में ही दिखाई देते है। 

खुद ही खर्चा करके बनाते है रावण की ड्रेस 
शर्मा ने बताया कि पिछले 7 सालों से वो रावण की ड्रेस को खुद ही डिजाइन करते है और उस पर खर्च भी अपनी जेब से करते है। उन्होंने बताया कि हर साल वो नई ड्रेस व नए मुकुट तैयार करते है। इस बार भी उन्होंने रावण की जैकेट, जेवरात व दो मुकुट भी तैयार किए है। उन्होंने बताया कि एक मुकुट को तैयार करने में उनके लगभग 7 से आठ हजार रुपये का खर्च आता है। इस बार उन्होंने एक गोल्डन कलर व एक सिल्वर कलर का मुकुट तैयार किया है। एक मुकुट पर नक्काशी का काम करने में उन्हें लगभग डेढ़ महीना लगता है। जिसमें उनकी पत्नी सहयोग करती है।