सुनील जाखड़ बोले- Good Bye Congress: हाईकमान को खूब सुना भी गए, नोटिस जारी होने पर कहा- इस दिल को ठेस पहुंची
Sunil Jakhar says Good Bye Congress
Sunil Jakhar News : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज फेसबुक पर लाइव आये| जहां उन्होंने अपने दिल की बात कही| सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान की तरफ से मुझे नोटिस जारी किया गया| कांग्रेस ने उस सुनील जाखड़ को नोटिस भेजा जिसने पार्टी के लिए अपना सब कुछ दिया| जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस के अंदर गिरोह पैदा हो गए हैं| जो पार्टी को कहीं का नहीं छोड़ेंगे| जाखड़ ने कहा कि मुझे नोटिस जारी होने से बहुत ठेस पहुंची है| वहीं, सुनील जाखड़ ने अंत में कांग्रेस को Good Luck और Good Bye कहते हुए अपनी बात समाप्त कर दी| फिलहाल, सुनील जाखड़ ने बड़ा धमाका किया है|
Live - 'दिल की बात'Live - 'दिल की बात'
Posted by Sunil Jakhar on Friday, May 13, 2022