सुंदरनगर के कलौहड़ में रोजगार देने वाली फर्म पर सुंदरनगर पुलिस ने मारी छापेमारी
- By Arun --
- Sunday, 02 Jul, 2023
Sundernagar police raided the firm providing employment in Kalohar, Sundernagar
मंडी:सुंदरनगर के कलौहड़ में रोजगार देने वाली फर्म पर सुंदरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद पुलिस ने उक्त सेंटर से सभी तरह के दस्तवेज, मोबाइल और लैपटॉप सीज कर दिए हैं । मौके पर डीएसपी सुंदरनगर सहित पुलिस अमले ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त संस्थान के खिलाफ गुप्त शिकायत सुंदरनगर पुलिस को मिली थी।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा फर्म का मोबाइल , लैपटॉप औऱ कंपनियों के अथॉरिटी लेटर भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है। उक्त फर्म की गहनता से जांच होगी। गौर रहे कि उक्त फ़र्म एक वार पहले भी इस तरह के मामले में फंस चुकी है।