हरियाणा में रैलियों का रविवार, अब फील्ड में ताकत दिखाएंगे नेता

हरियाणा में रैलियों का रविवार, अब फील्ड में ताकत दिखाएंगे नेता

हरियाणा में रैलियों का रविवार

हरियाणा में रैलियों का रविवार, अब फील्ड में ताकत दिखाएंगे नेता

आप, भाजपा व कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन
कांग्रेस व भाजपा आज करेंगे राज्यसभा पर मंथन
निकाय चुनाव के प्रचार को फील्ड में उतरेंगे नेता

चंडीगढ़। हरियाणा में रविवार का दिन रैलियों के नाम रहा है। सोमवार से सभी राजनीतिक दलों के नेता फील्ड में दिखाई देंगे। रविवार को रैलियों के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने कुरूक्षेत्र, कांग्रेस ने फतेहाबाद, भाजपा ने सिरसा तथा जननायक जनता पार्टी ने टोहाना क्षेत्र में रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया है।

हरियाणा के विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राज्यसभा प्रत्याशी के नाम पर मंथन होगा। हरियाणा कांग्रेस इस संबंध में प्रस्ताव पारित करके हाईकमान को भेजेगी। वहां से प्रत्याशी की अधिकारिक घोषणा की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने भी बैठक बुला रखी है। भाजपा इस बैठक में प्रत्याशी चयन पर फैसला लिया जाएगा। राज्यसभा के लिए 31 मई को नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में सोमवार तक दोनों दल फैसला ले लेंगे।

राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही सभी राजनीतिक दल निकाय चुनाव को लेकर फील्ड में उतरेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने यह चुनाव सहयोगी दल जजपा से अलग होकर लडऩे का फैसला किया है। 30 मई से ही निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यह चार जून तक चलेगी। राज्य की 18 नगर परिषदों तथा 28 नगर पालिकाओं के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं। ऐसे में जजपा द्वारा भी सोमवार को चुनाव के संबंध में फैसला लिया जाएगा। भाजपा हिसार में मंथन बैठकों का आयोजन करने के बाद निकाय चुनाव के मद्देनजर पहले ही एक जून को बैठक बुला चुकी है।