यूपी के सरकारी स्कूलों में फिर बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टी, जानें- कब खुलेंगे स्कूल
UP Summer Vacation
UP Summer Vacation: यूपी में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से बढ़ी घोषणा हुई है. उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. पहले समर वेकेशन की अवधि 26 जून 2023 तक थी. अब राज्य के सरकार स्कूल 3 जुलाई 2023 तक खुलेंगे. छुट्टियां 6 दिनों के लिए बढ़ाई गई हैं.
जारी सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून तक बढ़ाया गया था. हालांकि, शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में इन विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को अब 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. अब राज्य के स्कूल 3 जुलाई को खुलेंगे.
स्कूलों की सफाई के आदेश (school cleaning orders)
बता दें कि राज्य के सभी स्कूल करीब एक महीने से बंद हैं. ऐसे में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों के खुलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. यूपी के सभी स्कूल समय पर खोले जाएंगे. स्कूलों में पानी की व्यवस्था सही करने के आदेश दिए गए हैं.
साथ ही, यूपी के अंतर्गत संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्वच्छता के संबंध में निर्णय लेने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति अधिकृत होगी. बेसिक शिक्षा परिषद. शिक्षकों को स्कूल खुलने से पहले अपने स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया, खासकर मध्याह्न भोजन, पाठ्यपुस्तकों का उचित वितरण, डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट) से संबंधित कार्य और अन्य कार्य.
उत्तर प्रदेश के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अब 3 जुलाई को फिर से खुलेंगे. बेसिक शिक्षा परिषद ने रविवार को एक अधिसूचना जारी की.
यह पढ़ें:
34 कुत्तों का खौफ ऐसा कि पड़ोसी ने लगाया मकान बेचने का बोर्ड
यूपी के पूर्व DGP देवेंद्र सिंह चौहान की बेटी अंशुला को गिफ्ट में मिली करोड़ों की कोठी!
IPS मणिलाल पाटीदार को किया गया बर्खास्त, सूची से भी हटाया गया नाम