भारत में दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर नाम लिए जाने वाली फर्नीचर मार्केट के सुमित सिंगला प्रधान बने
Sumit Singla became the head of the Furniture Market
चंडीगढ़ /जीरकपुर। Sumit Singla became the head of the Furniture Market: भारत में दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर नाम लिए जाने वाली फर्नीचर मार्केट के सुमित सिंगला प्रधान बने । जानकारी के अनुसार बलटाना फर्नीचर मार्केट का नाम पूरे भारत में दिल्ली के बाद लिया जाता हे ।इन चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी थी लेकिन केवल एक ही गुट के उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के कारण प्रधान पद के सुमित सिंगला जनरल सेक्रेटरी के लिए श्री प्रवीन सिंगला को व खजांची के लिए राजेश गर्ग घोषित कर दिया गया ।अन्य किसी ने नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण इन तीनो को घोषित कर दिया गया । और मौके पर ही निम्नलिखित पदों के लिए भी चयन किया गया
संरक्षक के पद पर श्री प्रवीन मित्तल,श्री नरेश गर्ग,विकास सिंगला,पवन सिंगला
चेयरमैन श्री राजेश गोयल
उप चेयरमैन श्री राजेश बंसल
(विकी)
वरुण कंसल (sr वाईस प्रेसिडेंट)
प्रवीन गर्ग (उपाध्यक्ष)
मोहित बंसल (सेक्रेटरी)
भूपेश मित्तल (सेक्रेटरी)
रामदुलारे ओझा ,दिनेश वर्मा मोहित अग्रवाल (जॉइंट सेक्रेटरी)
पुनीत गुप्ता (मीडिया सलाहकार
Excurive Member
अमित महाजन,तरसेम गोयल,श्रवण सिंगला,नदीम,सुनील अग्रवाल को चुना गया ।