Sukhu government will implement Him Parivar project in the state from July 1

पहली जुलाई से सुक्खू सरकार प्रदेश में लागू करेगी हिम परिवार परियोजना

Suku government will implement Him Parivar project in the state from July 1

Sukhu government will implement Him Parivar project in the state from July 1

शिमला:हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि हिमाचल सरकार हिम परिवार परियोजना (Him Parivar project) लागू करेगी। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मोहाली में गवर्नेंस समिट में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम ने कहा कि यह परियोजना पहली जुलाई से शुरू होगी। इस योजना के तहत प्रदेश के परिवारों को यूनीक आईडी दी जाएगी। इसमें राशन कार्ड, परिवार रजिस्ट्री, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं का डाटा एक जगह उपलब्ध होगा।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इससे यह लाभ होगा कि मौजूदा जानकारी के आधार पर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इसके अलावा सीएम ने हिम डाटा पोर्टल का भी लोकार्पण किया। उन्होंने आईएसबी को पॉलिसी रिसर्च सेंटर स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार आईटी विभाग(IT department) का नाम और स्वरूप बदलने जा रही है। डिजिटल युग में विभाग का नाम डिपार्टमेंट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस होगा।